कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

अग्नि सी पावन

"अग्नि रूपी चमक जितनी कंगन और श्रृंगार में है, उतना ही ज़ोर आज इनके आत्मविश्वास की धार में है" - सिमित दायरों में बंधी नारी की आशाओं और आत्मविश्वास का एक परिचय।

“अग्नि रूपी चमक जितनी कंगन और श्रृंगार में है, उतना ही ज़ोर आज इनके आत्मविश्वास की धार में है” – सिमित दायरों में बंधी नारी की आशाओं और आत्मविश्वास का एक परिचय।

अग्नि सा पावन माना तो अग्नि में अर्पित हो जाती थी,
ऐसा था ये जौहर जो इक राजपूतनी उससे भी लड़ जाती थी।
माथे पर तेज़ और मुख पर नूर अपार,
मन में ख़ुशी की आई मैं दुर्ग के काम।
गर हिम्मत दे हाथ में तलवार पकड़ाई होती,
देखो फिर कैसे वो रणभूमि में जौहर करवाती।

आज भी परम्पराएँ अंजाने में कुछ ऐसी सी उलझी हैं,
मंदिर में पूजी जाने वाली स्वरूप कई हाथों में रूलती हैं।
तब हँसी ख़ुशी मिल जाती थी उन लपटो में,
आज चिंगारियों से उभर कर उठना चाहती हैं।
अपना सक्षम सार्थक करने हेतु समाज के विपरीत नहीं,
धारणाओं से परे चमकना चाहती हैं।

तुम कठिन कर दो चाहे मार्ग कितना
ये बाज़ुओं के बल को उतना बढ़ा लेती हैं,
ये मंदिर की शोभा ही नहीं घर की पालनहार भी हैं,
ये खड़ी तेरे संग जगाने इस समाज के विचार भी हैं।
अग्नि रूपी चमक जितनी कंगन और श्रृंगार में है,
उतना ही ज़ोर आज इनके आत्मविश्वास की धार में है।

मूल चित्र: Pixabay

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Shruti (Mehendiratta) Choudhary

A Creative Writer by choice and an IT person by profession, Shruti likes to make use of her writings to reach more and more people & help make a difference to the way society has been read more...

6 Posts | 26,628 Views
All Categories