कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

खामोशियाँ

"कुछ देर के लिए खामोशियाँ ही बेहतर है, बोलने पर अब सुनता ही कौन है?" क्या खामोश रहने में वाकई समझदारी है ? 

“कुछ देर के लिए खामोशियाँ ही बेहतर है, बोलने पर अब सुनता ही कौन है?” क्या खामोश रहने में वाकई समझदारी है ? 

कुछ देर के लिए खामोशियाँ ही बेहतर है
बोलने पर अब भला सुनता ही कौन है?
मगन है वो बसेरों में अपने
तकलीफों को अब देखता कौन है?

झूठ बोल रहे हैं  चिख-चिख कर
पर तेरे झूठ को सच अब समझता ही कौन है?
झूठ कितना भी चीख चीख कर बोले पर
सच को आज तक दबा पाया ही कौन है?

कुछ देर के लिए खामोशियाँ ही बेहतर है
बोलने पर अब सुनता ही कौन है?
तकदीर में जो लिखा है वो मिलकर ही रहेगा
हाथों की लकीरों को भला मिटा पाया ही कौन है?
कुछ देर के लिए खामोशियाँ ही बेहतर है
बोलने पर अब भला सुनता ही कौन है?

मूल चित्र : pexel 

About the Author

Nikki Sharma

Kuch nahi hoker bhi bahut kuch hu read more...

3 Posts | 8,439 Views
All Categories