कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

आपको बीमार होने का हक नहीं है

अब सच्चाई यह है कि आप शादी के बाद बीमार नहीं हो सकतीं। आपको बीमार होने का हक ही नहीं है, क्यूंकि आप तो बहू हैं।

अब सच्चाई यह है कि आप शादी के बाद बीमार नहीं हो सकतीं। आपको बीमार होने का हक ही नहीं है, क्यूंकि आप तो बहू हैं।

हम सब कभी न कभी तो बीमार हो ही जाते हैं। जब आप एक छोटी बच्ची थीं, तब बीमार होने पर आपकी माँ आपका कितना ध्यान रखती थीं। कब सोना है, कब दवाई देनी पड़ेगी और खाना-पीना सबका ख्याल माँ को था।

इसी के साथ हम बड़े हो गए शादी हो गई। शादी के शुरु में सबके के साथ अच्छा ताल-मेल हो जाता है, लेकिन धीरे-धीरे सब सपने अपने असली रूप में आ जाते हैं।

अब सच्चाई यह यह है कि आप शादी के बाद बीमार नहीं हो सकतीं। आपको बीमार होने का हक ही नहीं है। आप बहू हैं। पूरे घर की ज़िम्मेदारी आप पर निर्भर है। घर में सबकी ज़रुरत को पूरा करने से लेकर पति को खुश करने तक की, जब आपके साथ पूरा परिवार है।

घर में कोई भी बीमार हो जाए, आपको सेवा करनी है। ये आपका फर्ज़ है। अपने बच्चों के साथ समय का पता ही नहीं चलता कब सुबह से शाम हो जाती है। कोई बीमार हो जाए तो वह बिस्तर से नहीं उठेगा, सब कुछ उसे वहीं लाकर दो, खाना, दवाई। ऊपर से, आने-जाने वालों को भी सत्कार, चाय, पानी! बहू बेचारी  क्या-क्या करे। ‘बहू ये लाना! वो देना! कौन आया! चाय बना दे! अरे यह छोटू रो रहा है इसे भी देख ले! खाना बना दिया क्या! तेरे पापा जी को भूख लग गई है! और, ना जाने कितने काम!’ फिर, पति देव का कहना, ‘क्या करती हो दिनभर।’

और, अब आप बीमार हो गए तो? सबके लिए मुसीबत हो जाती है।

आज वो दिन आ ही गया! आज, बहू को बुखार हो गया। सब परेशान हैं कि कौन, कौन सा काम करे! सबको परेशान देखकर आराम भी नहीं हो रहा, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा, फिर भी शरीर को हराकर खड़ी हो गई। अपने ना सही, अपने बच्चों और परिवार के लिए अपनी बीमारी को भी हरा देती है।

भगवान ने हम बहुओं को  विशेष ताक़त से नवाज़ा है। इस वजह से हम अपने कर्तव्य को पूरा करने में लगी रहती हैं। लेकिन हम जब सास बन जायेंगी, तब ये गुण हमारी बहुरानी में आ जायेगा। फिर वह बहू भी कभी बीमार नहीं होगी और उसे अपना हक मिल जाएगा।

मूलचित्र : Pixabay 

About the Author

90 Posts | 613,208 Views
All Categories