कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

घर के सूरज में खिलता मेरा सनफ्लावर

"अच्छा, यदि एकादशी का उपवास ना रख पाए तेरी बहु, तो भी अच्छी रहेगी क्या?" प्रभात ने माँ की आँखों में झाँकते हुए कहा।

“अच्छा, यदि एकादशी का उपवास ना रख पाए तेरी बहु, तो भी अच्छी रहेगी क्या?” प्रभात ने माँ की आँखों में झाँकते हुए कहा।

“प्रभात उठो ना”, चारु ने सिर पे हाथ फेरते हुए कहा।

“अरे आज तो संडे है ना सोने दो”, प्रभात ने कहा।

“पर मैं बहुत परेशान हूँ उठो पहले।”

“जी बोलिए हुज़ूर क्यों परेशान हैं आप?” चादर से बाहर निकल कर प्रभात ने अधखुली आँखों से चारु को देखते हुए कहा।

“तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो चार, इस आँरेज रंग की साड़ी में, बिल्कुल सनफ्लावर की तरह। इसी खुशी में मुझे सोने दो।” प्रभात फिर चादर के अंदर हो गया।

“जाओ सो जाओ”, चारू ने गुस्सा होते हुए कहा।

“थैंक्यू! कोई संडे को इतनी सुबह उठता है क्या?”

चारु के गुस्से पर तो जैसे पेट्रोल डल गया था, “जी हाँ, आप सो कर नहीं उठ सकते, और मैंने नहा भी लिया, पर आपको क्या? इतनी परेशान हूँ पर आपको कोई फर्क ही नहीं पड़ता। मुझे ना! ना, ये शादी ही नहीं करनी चाहिए थी। सब सही कह रहे थे, मैं ही बेवकूफ थी। चारु अपने आप में ही बड़बड़ा रही थी।”

“रूक जाओ मेरी सनफ्लावर। अभी एक ही महीना तो हुआ है शादी को, अफ़सोस ना करो, बोलो मैं उठ गया, क्यों परेशान हो?”

“नहीं बताना”, चारु ने मुँह फुलाते हुए कहा।

“प्लीज़ बता दो मेरी प्यारी सनफ्लावर”, प्रभात ने चारु का हाथ पकड़ कर कहा।

“मम्मी ने थोड़ी देर पहले कहा है, कल एकादशी है, उपवास करना है।” चारु ने धीरे से दबी जुबान में कहा।

“ओ हो! मेरी चारु जी की सुबह-सुबह की चिंता ये है।” प्रभात उठ कर बैठ गया।

“हाँ, वही तो! मैं कैसे रखूंगी उपवास? मुझसे भूखा नहीं रखा जाता। एकदाशी रखी तो दाद्मादशी तो मैं देख ही नहीं पाऊंगी। मेरे घर में तो होता भी नहीं था। मैं क्या करुंगी?”

“शांत हो जाओ। तुम्हें नहीं रखना ना उपवास तो मत रखो। परेशान मत हो।”

“कहना कितना आसान है ना। जो मम्मी को बुरा लगेगा, वो?”

“डिसाइड कर लो पहले, तुम्हें उपवास रखना है या नहीं? यदि नहीं रखना, तो किसी को बुरा लगेगा या अच्छा, ये सोचना छोड़ दो।” प्रभात ने कहा।

“हाँ, आपके लिए कहना आसान है। मैं नयी बहू हूँ, मुझे सब लोग बुरा कहने लगेगें। यदि यही बात मेरी माँ मेरी भाभी को कहे, और भाभी मना कर दे, तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा।” चारु ने कहा।

“तुम औरतों की यही प्रॉब्लम है। कन्फ़्यूज़्ड रहते हो हमेशा।”

“मतलब क्या है? औरतो का यही प्रॉब्लम है! आप औरतो को समझते क्या हैं?”

“कुछ नहीं मालकिन! तुम सनफ्लावर से झांसी की रानी मत बनो। देखो चारु, ये बात मैंने तुम्हें पहले भी कही थी, वही करना जो तुम हमेशा कर सको। आज तुम अपनी मर्ज़ी से अलग जाकर उपवास रखोगी, तो इससे माँ तो खुश होगी, पर उससे तुम्हें तकलीफ होगी, क्योंकि तुम उपवास नहीं रख पाती हो। और, एक दिन की बात भी नहीं है, फिर इसके बाद माँ की उम्मीद तुमसे ज़्यादा बढ़ जायेगी। और उपवास नहीं रखने से परिवार की आन-बान-शान को फर्क नहीं पड़ने वाला। ये एक नॉर्मल बात है। इसलिए अभी वही करो जिससे आगे भी सब कुछ सही रहे।”

चारु ने टेढ़ी नज़र से प्रभात को देखा, “हो गया आपका? कौन करेगा माँ से ये बड़ी-बड़ी बातें?”

“मैं और कौन? चलो, मैं करता हूँ बात।”

“लेकिन रुको, सोच लो।”

जब तक ये चारु कहती, प्रभात बाहर आ चुका था और माँ किचन में नाशते की तैयारी में लगी थी।

“माँ, अब तो आपकी बहु आ गयी, तब भी आप किचन में नजर आती हैं।”

“नहीं रे! वो सब संभालती है, पर मेरा मन ही नहीं मानता, इसलिए कभी-कभी आ जाती हूँ किचन में। फिर, एक से भले दो। और पापा भी कह रहे थे, ‘बहू अच्छी है पढ़ी-लिखी है, जॉब करती थी, अब भी करे तो अच्छा है’, इसलिए मैं भी मदद करती हूँ उसकी।” माँ ने प्रभात को चाय देते हुए कहा।

चारु किचन के बाहर की दीवार पे छोटे बच्चों की तरह छुप गयी, जैसे पीटीएम में बच्चे की शिकायत होने वाली हो। प्रभात ने मुँह बनाते हुए कहा, “नहीं माँ, तेरी बहू अच्छी नहीं है।”

“कौन बोला ऐसा? वो सबसे अच्छी है। तू कुछ भी मत कहा कर।” माँ ने ज़ोर से ये बात कही।

“अच्छा, यदि एकादशी का उपवास ना रख पाए तेरी बहु, तो भी अच्छी रहेगी क्या?” प्रभात ने माँ की आँखों में झाँकते हुए कहा।

“ओह ये बात है! ना रखे ना यदि हिम्मत नहीं है तो। मुझे बता देती सुबह।”

“कहाँ है चारु? यहां आओ”, माँ ने आवाज लगाई।

चारु सिर झुकाकर आ गयी, और धीरे से बोली, “वो माँ मैं कभी भूखी नहीं रही, तो पता नहीं कैसे रह पाऊंगी भूखी।”

माँ ने मुस्कारकर कहा, “बेटा तुझे भूखा रहना भी नहीं है। वो क्या कहते हैं? ‘फ्रूट डाइट’ पे रहना कल बस। उपवास का मतलब भूखा रहना नहीं होता। उपवास का अर्थ है त्याग। गलत भावनाओं का त्याग। गलत विचारों का त्याग। कोई उपवास नहीं रखना तुझे।”

चारू माँ के गले लग गयी। और प्रभात अपने सनफ्लावर को अपने घर के सूरज की छाँव में और चमकता देख रहा था।

मूलचित्र : Pixabay

About the Author

3 Posts | 62,919 Views
All Categories