कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

बहुत हुआ धैर्य एवं संयम का बांध,अब और नहीं महोदय!

इतनी तन्मयतापूर्वक कार्य करने के बाद भी आप संतुष्ट नहीं हैं। आपको सिर्फ काम से ही मतलब है और घरवालों को पैसा से।

इतनी तन्मयतापूर्वक कार्य करने के बाद भी आप संतुष्ट नहीं हैं। आपको सिर्फ काम से ही मतलब है और घरवालों को पैसा से।

‘आज फिर से तुम देर से कार्यालय आ रही हो वर्षा?’ अधिकारी ने वर्षा से डांटकर कहा।

‘तुम्हें मालूम नहीं है कितना सारा कार्य पूर्ण करना है? कम्प्यूटर में ड्राफ्ट को अंतिम रूप देना है और वह तुम्हें ही ज्ञात है। कम से कम एक फोन तो कर ही सकती थीं।’

‘और ये क्या? मैं तुमसे डांट कर बात कर रहा हूं, तुम हो कि मूर्ति बनकर चुपचाप खड़ी हो।’

वर्षा ने अधिकारी को जवाब दिया, ‘महोदय, अब मेरे धैर्य और संयम का बांध टूट गया है।’

‘इतनी देर से मैं आपकी बात सुनकर चुप थी, वह बस इसलिए नहीं कि मैं जवाब नहीं दे सकती। महोदय! दो दिन से मेरे साथ क्या समस्या है, यह तो न जानने की कोशिश की आपने और ना ही पूछने की जहमत की।’

‘इतनी तन्मयतापूर्वक कार्य करने के बाद भी आप संतुष्ट नहीं हैं। आपको सिर्फ काम से ही मतलब है और घरवालों को पैसा से।’

‘बस! अब बहुत हुआ! मैं भी कितना जुल्म बर्दाश्त करूंगी? आखिर उसकी भी कोई सीमा तय है।  वह तो मैं अपने धैर्य और संयम से दोनों ही जगह विभाजन करते हुए कार्य को मूर्त रूप दे रही थी।  पर अब नहीं महोदय।’

‘ये लीजिये मेरा त्यागपत्र। मुझे तो दूसरा कार्य मिल ही जाएगा, लेकिन मुझे अफ़सोस इस बात का है कि आप एक कर्मठ कर्मचारी खो देंगे।’

मूलचित्र : Pixabay  

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

59 Posts | 233,430 Views
All Categories