कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
मैं काॅरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के खिलाफ नहीं हूँ, लेकिन यदि आप अपनी सहकर्मी महिला के बच्चे की बेहतर देखभाल के बारे में अच्छा नहीं सोचते तो यह ढकोसला मात्र है।
मैं काॅरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के खिलाफ नहीं हूँ, लेकिन यदि आप अपनी सहकर्मी महिला के बच्चे की बेहतर देखभाल के बारे में अच्छा नहीं सोचते तो यह दिखावा है।
कुछ दिन पहले की ही बात है, मेरी एक सहेली ने मातृत्व अवकाश के बाद वापिस ऑफिस ज्वाइन किया। मैंने भी उत्सुकता वश उससे पूछने के लिये फोन किया कि सब कैसे मैनेज हो रहा है। तब उसने बताया कि मैनेज तो मैं कर ले रही हूँ, बच्चा भी ढल रहा है मेरी ऑफिस की रुटीन के साथ, पर ये लोगों के ताने मुझे ज्यादा परेशान करते हैं। तब पता चला कि उसके ज्वाइन करने पर किसी सहकर्मी पुरुष ने उससे पूछा, “कैसा लगा अब तक मुफ्त की तनख्वाह पाकर?”
कितनी संवेदनाहीन टिप्पणी। बहुत ही तरस आया उनकी मानसिकता पर और उससे भी ज़्यादा तरस उनकी माँ के लिये आया। ऐसा बोलकर उस बेटे ने अपनी ही माँ का अपमान किया। उनकी पत्नी के बारे में सोचकर भी मन उदास हुआ। ऐसा आदमी क्या किसी भी स्त्री का सम्मान करता होगा?
खैर, हम कामकाजी महिलाओं को ऐसे लोगों से भी दो चार होना पड़ता है। क्या करें समाज है और सारी अँगुलियाँ एक बराबर नहीं होतीं। सभी पुरुष ऐसे नहीं होते लेकिन ज़्यादातर की मानसिकता ऐसी ही है। और तो और मैंने तो अपनी पहली प्रेगनेन्सी में यह भी झेला कि जान-बूझ कर ऐसी परिस्थितियाँ बना दी जाती थीं कि मैं समय से ऑफिस में नाश्ता ही ना कर पाऊँ। एकाध बार तो मुझे लंच करने से भी वंचित रखा गया। समय बीत जाता है, पर वो टीस आज भी है मन में। लेकिन मैं कभी भी किसी स्त्री को यह सब नहीं झेलने दूँगी।
आपका क्या विचार है इस बारे में? क्या आपने या आपके किसी अपने ने भी ऐसा बर्ताव झेला है? कृपया कमेंट्स में बतायें। मैं निवेदन करती हूँ उन लोगों से जो ऐसे ओछे विचारों के हिमायती हैं कि थोड़ी उदारता बरतें कामकाजी महिला के लिये भी। उनकी समस्यायें समझें और उन्हें कम नहीं कर सकते तो कम से कम बढ़ाने का कार्य न करें।
आपको मेरा ब्लाॅग अच्छा लगा हो तो कृपया ‘लाइक’ बटन दबायें और शेयर व फाॅलो करें।
मूलचित्र : Pexels
read more...
Please enter your email address