कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

नारी! है शक्ति की अवतारी अब तू

चल उठ अपनी रक्षक बन, ले ले कवच ढाल हाथों में अब तू, ना कृष्ण कोई तुझे बचाने आएगा अबबन काली दिखा दे अब तू

चल उठ अपनी रक्षक बन, ले ले कवच ढाल हाथों में अब तू, ना कृष्ण कोई तुझे बचाने आएगा अब

बन काली दिखा दे अब तू

विलुप्त हो चुकी है भारतीय संस्कृति अब

इस युग में नारी को पग-पग पर

मानव रुप में दानव मिल रहे हैं अब

कभी चाचा, मामा, ताऊ, फूफा का चोला ओढ़े

चीर हरण उसका कर रहे हैं अब

 

तो कभी दे काम का झांसा

अबलाओं को छल रहे हैं अब

कभी समाज के ठेकेदार बन

मंडप सजा ब्याह रचा

तन-मन उसका घायल कर रहे हैं अब

 

और सीमा ध्वस्त होती उस वक्त

जब साधु-सन्यासी भेष में राक्षस

मासूमों को मसल रहे हैं अब

देगी अग्नि परीक्षा तू कब तक

ना कोई प्रमाण है तुझ पर

ना कोई तेरे दामन का दाग मिटा पाएगा अब

ना ही चीर हृदय को अपने

वसुधा समा लेगी तुझको अब

 

चल उठ अपनी रक्षक बन

ले ले कवच ढाल हाथों में अब तू

ना कृष्ण कोई तुझे बचाने आएगा अब

बन काली  दिखा दे अब तू

है शक्ति की अवतारी अब तू

है शक्ति की अवतारी अब तू

 

मूलचित्र : Pexels 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

10 Posts | 22,754 Views
All Categories