कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

15 अगस्त को सिर्फ छुट्टी न मनाएं

आज भी हमारी आज़ादी के लिए सीमा पर सैकड़ों फौजी शहीद हो रहे हैं और हमारे बच्चों को इस आज़ादी का मतलब और कीमत नहीं पता।

आज भी हमारी आज़ादी के लिए सीमा पर सैकड़ों फौजी शहीद हो रहे हैं और हमारे बच्चों को इस आज़ादी का मतलब और कीमत नहीं पता। 

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिनों पहले मैंने कक्षा में विधार्थियों से पूछा कि “१५ अगस्त को क्या है?”

सबने हँसते हुए सर्वसम्मति से कहा कि “मैम छुट्टी है।”

फिर एक छात्र ने कहा, “मैम, स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है।”

मैंने पूछा, “आप लोग क्या करते हैं इस दिन?”

ज़्यादातर का उत्तर था, छुट्टी है तो सुबह देर से सोकर उठते हैं, फिल्म देखने जाते हैं या सेल होती है तो मम्मी पापा के साथ मॉल जाते हैं, बाहर घूमने जाते हैं।

आश्चर्य होता है कि देश की आज़ादी के लिए कितने लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। कितने ऐसे बलिदानी हैं जिनके नाम तक आज की पीढ़ी को नहीं पता हैं। आज भी हमारी आज़ादी के लिए सीमा पर सैकड़ों फौजी हर साल शहीद हो रहे हैं और हमारे देश के भविष्य, हमारे बच्चों को इस आजादी का मतलब और कीमत नहीं पता। इनके लिए स्वतंत्रता दिवस का अर्थ सिर्फ छुट्टी है?

आजकल ज़्यादातर लोगों के लिए आज़ादी का मतलब नियम तोड़ना हो गया है। किशोरों का स्कूल में अनुशासन भंग करना और स्कूल के निर्देश न मानना आज़ादी है। घर में माता-पिता की बात न मानना आज़ादी है। सड़क पर थूकना, गंदगी फैलाना आज़ादी है। मैंने कई लोगों को कहते सुना है कि “अरे यार, अगर सड़क पर एक रैपर नहीं फेंक सकते तो क्या फ़ायदा आज़ाद देश में पैदा होने का। आज़ाद देश में रहते हैं, हम तो मर्ज़ी के मालिक हैं।” सड़क पर ट्रैफिक के नियम न मानना भी आज़ादी है।यही बच्चे बड़े होकर देश के विकास में भी बाधा डालते हैं। भ्रष्टाचार करना, सार्वजनिक सम्पत्ति (बस, ट्रेन) में गंदगी फैलाना या तोड़-फोड़ करना भी आज़ादी है।

ये हम कहाँ जा रहे हैं? इसे हम कैसे रोक सकते है? इसके लिए, पहले हमें स्वयं को बदलना होगा। जैसा हमारा आचरण होगा वैसा ही बच्चे सीखेंगे।

इस साल मैंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस से पहले कुछ गृह कार्य दिए जिससे कि वो १५ अगस्त के विशेष दिन को विशेष तरीके से मनाएँ।स्वतंत्रता दिवस की दो दिन की छुट्टी होती है, १५ अगस्त और १६ अगस्त। इन दो दिनों की छुट्टी में कम से कम-

 

१. ५ अनसुने स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में एक पैरा लिखकर लाना, जैसे –

खुदीराम बोस:

जन्म: 3 दिसंबर 1889
मृत्यु: 11 अगस्त 1908

भारतीय स्वाधीनता के लिये मात्र १९ साल की उम्र में देश की आज़ादी के लिये फाँसी पर चढ़ गये थे। १९०५ में बंगाल विभाजन के समय कलकत्ता के मैजिस्ट्रेट किंग्जफोर्ड ने क्रांतिकारियों को क्रूर दण्ड दिये थे। इसके परिणामस्वरूप ब्रिटिश सरकार ने किंग्जफोर्ड को पदोन्नति देकर मुजफ्फरपुर में सत्र न्यायाधीश के पद पर भेजा। ‘युगान्तर’ समिति की एक गुप्त बैठक में किंग्जफोर्ड को मारने का निश्चय हुआ। खुदीराम बोस को यह कार्य सौंपा गया, परन्तु किस्मत से न्यायाधीश बच गए और दो ब्रिटिश औरतें मारी गई। खुदीराम पकड़े गए और उन्हें फाँसी की सजा हुई। वह सबसे कम उम्र में शहीद बने।(स्रोत: गूगल)

 

२: इस साल शहीद हुए ५ जवानों की जीवन से जुड़े तथ्य तथा शहादत, जैसे –

कप्तान कपिल कुंडू :

इनका जन्म 10 फरवरी 1995 को हुआ था। 23 वें जन्मदिन से ठीक 6 दिन पहले, 4 फरवरी 2018 को फायरिंग में शहीद हुए थे। शहीद कैप्टन कपिल कुंडू अपने माता-पिता के एकमात्र पुत्र थे। उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं। कैप्टन कुंडू जनवरी 2018 में ही कैप्टन बने थे। वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तैनात थे।वर्ष 2012 में कपिल का एनडीए में सिलेक्शन हुआ था, जहां से वे भारतीय सेना के लिए चुने गए थे। बचपन से ही वे देशभक्ति एवं त्याग की भावना से भरे हुए थे। उनकी ज़िंदगी का ध्येय वाक्य था ‘ज़िंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए।’(स्रोत: गूगल)

 

३: इस साल के ५ बहादुर बच्चों के नाम तथा उनके कारनामे, जैसे –

बेट्श्वाजॉन पेनलांग:

मेघालय के 12 साल, 11 महीने के बेट्श्वाजॉन पेनलांग को उनकी बहादुरी के लिए बापू गैधानी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। घटना 23 अक्तूबर, 2016 की है जब बेट्श्वाजॉन और उसका तीन वर्षीय भाई आरबियस घर पर अकेले थे। इसी दौरान उनकी झोपड़ी में आग लग गई। बेट्श्वाजॉन उस समय घर से बाहर आया हुआ था, उसने जैसे ही देखा कि झोपड़ी में आग लग गई है वह तुरंत अपनी अपने भाई को बचाने के लिए आग की लपटों के बीच झोपड़ी में गया। खतरे और दर्द को सहते हुए बेट्श्वाजॉन ने अपने तीन साल के भाई को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि इसमें उसका दाहिना हाथ और चेहरा बुरी तरह से जल गया और हाथ की उंगलियां खराब हो गईं।(स्रोत: गूगल)

 

४: १६ अगस्त की सुबह सैर पर जाना और जहाँ भी तिरंगा दिखे उसे उठाना और अगले दिन स्कूल ले आना।

५: पूरे साल आपने अपने देश के लिए क्या किया और क्या कर सकते हैं? किसी भी ५ काम के बारे में लिखें।‌

इस छोटे से प्रयास से शायद बच्चे अपने देश को थोड़ा और समझ पाएँ और देश के साथ थोड़ा और जुड़ पाएँ।
इस स्वतंत्रता दिवस आप भी अपने बच्चों को सिर्फ छुट्टी न मनाने दें।थोड़ा अपने देश को जानने की कोशिश करें। देश को जानेंगे, प्यार करेंगे, स्वतंत्रता की कीमत जानेंगे तो एक बेहतर नागरिक बनेंगे। एक ज़िम्मेदार नागरिक ही देश को विकास की राह में आगे ले जाते हैं।

आप सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

मूलचित्र : Google 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

22 Posts | 351,928 Views
All Categories