कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
मुश्किल राहें होती हैं पर नामुमकिन कुछ भी नहीं होता, सब कुछ न कुछ सिखलाते हैं, बुरे समय से जो हमें उबारे, अच्छे शिक्षक कहलाते हैं वो।
जीवन की पहली शिक्षिका मेरी मां, जिसने सांसों के साथ, जीने का सौभाग्य दिया। पाक-कला में निपुण किया ममता, त्याग, स्वाभिमान दिया।
मुश्किल राहें होती हैं पर, नामुमकिन कुछ भी नहीं होता, कठिन परिस्थितियों से लड़ना, ये सिखलाया पापा ने।
ए बी सी डी जोड़-घटाना, पढ़ना-लिखना और समझना, विद्यालय के शिक्षक हैं वो, जिनसे ये सब सीखा हमने।
खुद पर तू रखना विश्वास जो चाहोगे मिलता है, हौसलों से ही है जीवन, ये बतलाया भाई ने।
चेहरे पर मुस्कान है रखना , नहीं किसी से गिला है करना, कर्म बनाती है किस्मत, सीखा है जीवनसाथी से।
रिश्ते-नाते, संगी-साथी, सब कुछ न कुछ सिखलाते हैं, बुरे समय से जो हमें उबारे, अच्छे शिक्षक कहलाते हैं वो।
मूलचित्र : Unsplash
read more...
Please enter your email address