कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

एक दिया दिल में जलाओ प्यार का

यूँ तो घरों के बाहर दिए जलाकर हम हर बार अँधेरा दूर करते हैं चलिए इस दिवाली दिल में प्यार का दिया जला कर नफरत के अंधेरों को दूर करें ! 

यूँ तो घरों के बाहर दिए जलाकर हम हर बार अँधेरा दूर करते हैं चलिए इस दिवाली दिल में प्यार का दिया जला कर नफरत के अंधेरों को दूर करें! 

एक दिया दिल में
जलाओ प्यार का
खत्म हो जाए
अंधेरा इस धरा का।
दूर हो जाएं सभी
शिकवे गिले
एक दिया दिल में
जलाओ प्यार का
हो मुहब्बत ही मुहब्बत
हर तरफ़ इक दिया
ऐसा जला दो प्यार का
ना हो डर ना भय का
कोई नाम हो
ऐसा एक दीपक
जले विश्वास का
एक दिया दिल में
जलाओ प्यार का

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

9 Posts | 53,915 Views
All Categories