कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार की अनेकों शुभकामनाएं

महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला, उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया और यह भी साफ किया कि वह अभी रिटायर नहीं होने जा रहे हैं। 

महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला, उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया और यह भी साफ किया कि वह अभी रिटायर नहीं होने जा रहे हैं। 

बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को रविवार को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया। अमिताभ बच्चन ने दादा साहेब पुरस्कार लेने के बाद सभी का शुक्रिया अदा किया और यह भी साफ किया कि वह अभी रिटायर नहीं होने जा रहे हैं, अभी उन्हें काम मिल रहा है।

आइए उनके सफर को ज़रा याद कर लें…

‘सात हिंदुस्तानी’ का उर्दू शायर अनवर अली जिसे हिंदी की अरंतु परंतु समझ नहीं आती,
फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर
आज दादा साहिब फाल्के पुुरूस्कार का
जो बन गया हकदार है,
वो और कोई नहीं, हरिवंशराय और तेजी का लाल,
सदी का महानायक, अमिताभ है!

‘आनंद’ का वो डाक्टर भास्कर, जो दोस्त आनंद से रखता भाई से भी बढ़कर लगाव है,
हां, बस, वही तो अमिताभ है!

‘सौदागर’ के मोती मियां के गुड़ की मिठास की चर्चा होती सरे बाज़ार है,
कमाल के हैं न, जो ये खट्टे-मीठे से अमिताभ हैं!

‘जंजीर’ का इंस्पेक्टर विजय खन्ना शेरखान का यार और तेजा का महाकाल है,
ये उम्र को चकमा देते, हमारे 77 के जवान अमिताभ हैं!

‘मजबूर’ का मज़बूत रवि हौसलों की जीती जागती मिसाल है,
भई, बुलंद आवाज़ के मालिक तो बस,अमिताभ है!

‘चुपके चुपके’ का वो सुकुमार परिमल जिसका अंग्रेजी का लैक्चर बहुत भाया है,
हम सबका प्यारा द ग्रेट अमिताभ है!

‘दीवार’ का विजय वर्मा जो भगवान से पूछता है आज खुश तो बहुत होंगे तुम,
कमाल का चैलेंज देता वो अमिताभ है !

‘शोले’ का जय जिसका चित पट वाला सिक्का वीरू से दोस्ती की बन जाता मिसाल है,
ऐसा हमारा दिलदार अमिताभ है!

‘मिली’ का वो अक्खड़ शेखर जिसे अकेलापन बहुत भाता है,
वही तो जया का अमिताभ है !

‘हेरा-फेरी’ का वीरू बन अजय से टूटती दोस्ती को बचा ले जाता पार है,
बिल्कुल, यही तो सबका यार अमिताभ है!

‘दो अनजाने’ का अमित जिसे याददाश्त खोकर भी अपनों की बेवफाई का हर पल याद है ,
वो हरदिल अजीज़ हमारा अमिताभ है!

‘कभी-कभी’ का अमित रिश्तों के जाल में फंसा एक पति और मजबूर बाप है,
गजब का अभिनय करता ये अमिताभ है!

‘आलाप’ का आलोक पिता और पुत्र के बीच का विवाद है!
हम सबकी जान यही अमिताभ है!

‘मुक्द्दर’ से लड़ता वो सिकंदर बेमिसाल है ,
समझे ? तभी तो वह अमिताभ है !

‘गंगा की सौगंध’ के जीवा का बदला दुश्मनों का करता बुरा हाल है,
यही तो देश की जान अमिताभ है!

‘त्रिशूल’ का विजय अपने ही पिता से टकराता बारंबार है,
वाह क्या बात है इनकी, जो अमिताभ हैं!

‘डान’ के विजय को 11 मुल्कों की पुलिस भी ढूंढने में नाकाम है,
हर पल रंग बदलता, यही अमिताभ है!

‘काला पत्थर’ का विजय खदान मज़दूरों की बनता आवाज़ है,
सबके दिलों की धड़कन, जी हां अमिताभ हैं!

‘सुहाग’ का अमित सच्चाई की जीत बन करता रिश्तों से प्यार है,
हमेशा खुशदिल रहने वाला, यही अमिताभ है!

‘मंजिल’ का अजय चंद्रा गैल्वैनोमीटर से सच करता अपने सपने साकार है,
मुश्किलों से कभी नहीं हारता, सीखो कुछ, ये अमिताभ है!

‘मिस्टर नटवरलाल’ का नटवर बड़ी ही सफाई से चुराता हार है,
मनोरंजन की डबल डोज़ देता सबको, सुपरस्टार यही अमिताभ है!

‘जुर्माना’ का इंद्र सक्सैना रमा के प्यार को लौटा लाने को तैयार है,
है न कमाल का, अपना अमिताभ है !

‘दोस्ताना’ के विजय और रवि के बीच बनती शीतल एक दीवार है,
सिनेमा का यह चमकता सितारा अमिताभ है!

‘शान’ का विजय शाकाल का करता बुरा हाल है,
पुरुस्कार छोटे पड़ गए, लेकिन लंबा तो अपना अमिताभ है!

‘अभिमान’ का सुवीर उमा के लिए गीतों का रचता संसार है,
पता है? गीत भी गाता है, ये जो अमिताभ है !

‘कालिया का कल्लू , शाहणी सेठ से लेता बदला हरबार है,
बहुत ईमानदार सा, अपना यह अभिनेता, अमिताभ है!

‘याराना’ का किशन अपने दोस्त बिशन से करता जान से ज़्यादा प्यार है,
कितनी तारीफ करूं, शब्द नहीं मिलते और फिर ये तो खुद ही अमिताभ है!

‘बरसात की एक रात’ का अभिजीत कालीराम का बजाता ढोल बेशुमार है,
हर पल सबको हंसाता-रुलाता, कमाल का अमिताभ है!

‘लावारिस’ का हीरा अपने ही पिता तक पहुंचने को करता कोशिश हर बार है,
आवाज़ ही जिसकी पहचान बन गई, ऐसा अमिताभ है!

‘नसीब’ का जान, जानी, जनार्दन संग करता अपने ही भाग्य से आँखें दोचार है,
बन संवर कर क्या हैंडसम लगता अपना ये अमिताभ है!

‘सिलसिला’ के अमित का चांदनी संग अमर हुआ प्यार है,
प्यार मुहब्बत से होता रहा दोचार, ये जो अमिताभ है!

‘नमक हलाल ‘का अर्जुन सिंह ददद्दू का लाड़ला अपनी नौकरी से करता प्यार है,
बच्चे -बुजुर्गों में जिसके हेयर स्टाइल का फैशन, यही तो अमिताभ है!

‘शक्ति’ का विजय नफरतों के बाद भी पिता से करता बेहद प्यार है,
दिल का नेक, सबका दुलारा अमिताभ है!

‘खुद्दार’ का गोविंद टूटते परिवार की भरता हर दीवार है,
दिल का सच्चा, ऐसा अमिताभ है!

‘सत्ते पे सत्ता’ का रवि देता प्यारे भाइयों को करता गजब का दुलार है,
अभिनय का बादशाह, हमारा अमिताभ है!

‘देशप्रेमी’ का दीनानाथ राजू देशप्रेम की बनता अद्भुत मिसाल है,
हो न हो , यही अपना अमिताभ है!

‘पुकार ‘का रामदास उर्फ रौनी अंतत: सत्य से करता साक्षात्कार है,
सिनेमा का गाडफादर कहलाता, यही अमिताभ है!

‘नास्तिक’ का शंकर भगवान से भी मांगता हिसाब है,
मुंबई का चमकता बड़ा सितारा, हां, अमिताभ है!

‘कुली’ का इकबाल हर मेहनतकश के दिल पर करता राज़ है,
टिकट खिड़की का बेताज बादशाह, सदा से रहा, अमिताभ है!

‘अंधा कानून’ का जां निसार अख्तर करता जंगल पर राज है,
नित नए ट्रैंड बनाता, अपना ये अमिताभ है!

‘शराबी’ का विकी कपूर, आखिरकार जीवन की पा जाता नई थाह है,
सबको सिनेमा से नई राह दिखाता, ये अमिताभ है!

‘इंकलाब’ का एसीपी अमरनाथ राजनीति में शतरंज का मोहरा बन लाता नया इंकलाब है,
शब्द हमेशा छोटे लगत , कुछ ऐसी शख्सीयत, ये अमिताभ है!

‘मर्द ‘का वो राजू तांगेवाला करता रूबी से बेहद प्यार है,
सच कहूं, तू इनके जैसा कोई नहीं, केवल खुद अमिताभ हैं!

‘आखिरी रास्ता’ का डेविड अपने ही बेटे से टकराता बारबार है,
आज भी युवा दिलों की धड़कन, सबके चहेते अमिताभ हैं!

‘गंगा जमुना सरस्वती’ का गंगा, जमुना सरस्वती से मिल करता ठाकुर हंसराज का हिसाब है,
ऐंग्री यंगमैन, हमेशा कहलाए, अपने ये अमिताभ हैं!

‘शहंशाह ‘ का इंसपेक्टर अर्जुन अंधेरी रातों में करता पापियों का संहार है,
फैशन सीखो इनसे करना, देखो कितने हैंडसम अमिताभ हैं!

‘मैं आज़ाद हूं!’ का आज़ाद उठाता जनता की आवाज़ है,
शेरो शायरी लिखा करता, वाह क्या खूब अमिताभ है!

‘जादूगर’ के गोगा का जादू देख हैरान हो जाता संसार है,
सिल्वर स्क्रीन का सबसे चमकदार सितारा, बस अमिताभ है!

‘अग्निपथ’ का विजय कांचा से लेकर बदला करता पूरा हिसाब है,
टेलीविज़न शो में करोड़ों देता, सवाल पूछता, अपना अमिताभ है!

‘आज का अर्जुन’ का भीम सिंह, ठाकुर भूपेंद्र सिंह के खिलाफ उठाता हथियार है,
काम के प्रति समर्पण देखो, तभी तो बने अमिताभ हैं!

‘अजूबा’ का अजूबा अचंभित करता बहुत यार है,
डायलाग सुपरहिट हैं जिसके, ऐसा ये अमिताभ है!

‘हम ‘का टाइगर शेखर बन बख्तावर का करता काम तमाम है,
गरमी में भी ठंडे रहते, कूल-कूल अमिताभ हैं!

‘अकेला ‘का इंस्पेक्टर विजय वर्मा टोनी और जोजो से लेता भाई की मौत का हिसाब है,
सबकी प्रतीक्षा में जलसा करते, घर की शान अमिताभ हैं!

‘खुदा गवाह ‘का बादशाह बेनज़ीर के प्यार में करता पाशा का काम तमाम है,
अभिषेक-श्वेता के पिता, हां ये अमिताभ हैं!

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की प्यारे मोहन से दोस्ती भी क्या यार है,
ऐश्वर्या-निखिल के ससुर, अपने यही अमिताभ हैं!

‘लाल बादशाह’ का लाल सिंह, दीवान रनबीर सिंह खजाने का पता लगाने को बेताब है,
अगस्तय-नव्या के नानू और आराध्या के दद्दू, जो अमिताभ हैं!

‘सूर्यवंशम ‘का सरपंच ठाकुर भानुप्रताप कभी बेटा हीरा, बन रचता रिश्तों का संसार है,
गजब ऐक्टिंग टैलेंट जिनका, बस अमिताभ हैं!

‘मोहब्बतें ‘का नारायण शंकर मुहब्बतों की रस्मों से रहता ज़रा नाराज़ है,
सब पर प्यार लुटाता, हमारा अमिताभ है!

‘कभी खुशी कभी गम’ का बिज़नेस टायकून यशवर्धन रायचंद हर खुशी और गम में संभालता पूरा परिवार है,
77 की उम्र में जिसका जोश बेशुमार, वो अमिताभ है!

‘हम किसी से कम नहीं’ के डाक्टर रस्तोगी प्यार में राज़ी होते ज़रा देर से तैयार हैं,
जिंदादिली की मिसाल, हमारे अमिताभ है!

‘बूम’ का बड़े मियां चूहे बिल्ली की दौड़ में हीरे पाने को बेताब है,
हार कर भी जो फिर से दौड़ लगाता, ऐसा बहादुर अमिताभ है!

‘अरमान’ का डा. सिद्धार्थ सिन्हा, नन्हे मरीज पर पर न्यौछावर कर देता अपनी जान है,
हिंदी को सदा हृदय से लगाते, देश की आन अमिताभ हैं!

‘बागबान ‘का राज मल्होत्रा करता पत्नी से देखो तो कितना प्यार है,
सपनों की दुनिया की सैर कराता, सबका यार अमिताभ है!

‘वीर ज़ारा’ का चौधरी सुमेर सिंह, वीर को करते बहुत प्यार हैं,
हौसलों में युवाओं को मात देते अपने यही अमिताभ हैं!

‘लक्षय’ के कर्नल सुनील दमले लक्ष्य भेदने को करते 12 वीरों की टीम तैयार हैं,
देश की शान कहलाते देखो ये जो अपने अमिताभ हैं!

‘खाकी’ का डीसीपी अनंत अपनी टीम के साथ कर्तव्य की रखता आन है,
बच्चा-बच्चा करता जिसका गुणगान, कमाल का अमिताभ है!

‘पहेली’ का गड़रिया लच्छी से किशन को मिलवाकर करता बड़ा उपकार है,
सूटबूट और टाई में फबता देखो तो ये अमिताभ है!

‘ब्लैक’ का देवराज सहाय मिशैल की मन की आखों के खोलता नए राज़ है,
स्मार्ट, डैशिंग और हैंडसम हीरो, बच्चन जो अमिताभ है!

‘वक्त’ का ईश्वर नई पीढ़ी को सिखाता संस्कार है,
विनम्रता की ऐसी मूरत, अपना प्यारा अमिताभ है!

‘बाबुल’ का विजय कपूर बहू को बेटी से बढकर रख, समाज को दिखाता नई राह है,
सोशल वर्क कर, मदद पहुंचाता, ये दिलदार अमिताभ है!

‘कभी अलविदा न कहना’ का समरजीत तलवार ने रिश्तों का रचाया खूबसूरत संसार है,
ऐक्शन फिल्मों की जान हमारा, बस यही अमिताभ है!

‘निशब्द’ का विजय समझाता कि प्रेम उम्रों के हर बंधन से पार है,
ओजस्वी प्रतिभा का धनी, सबका चहेता अमिताभ है!

‘भूतनाथ’ का कैलाशनाथ सिस्टम पर करता प्रहार है,
रोल कोई भी हो, सबमें जंचता बस अमिताभ है!

‘आग’ के गब्बर सिंह का दबदबा बेशुमार है,
डांसिग जिसकी सुपर हिट, ऐसा डांसर अमिताभ है!

‘चीनी कम’ के 64 वर्षीय बुद्धदेव को 24 की इंजीनियर से हो जाता प्यार है,
आज भी ये तो लगता अपना पुराना सा यार है, वो अमिताभ है!

‘सरकार राज’ के सुभाष नागरे की होती जय-जयकार है,
सबका दिल अजीज़, बस वो एक ही, अमिताभ है!

‘पिंक’ का वकील दीपक सहगल, मीनल को दिलवाता न्याय है,
विनम्र और मृदुभाषी, हम सबके चहेते यही तो अमिताभ हैं!

‘अमता बचन’ प्यार से कहते जिसको
हिंदी सिनेमा का गौरव, वो सिर्फ और सिर्फ अमिताभ है!

मूल चित्र : Hindustaan Times/ YouTube/Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,198 Views
All Categories