कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

मेरा साहस ही मेरा सारथि

वो आएँगे तुझे हर पल रास्ता भटकाने को, तुझे तेरे ही बनाये हुए रास्तों से हटाने को, पर तू चीर कर उस धारा को उससे दूर निकल। 

वो आएँगे तुझे हर पल रास्ता भटकाने को, तुझे तेरे ही बनाये हुए रास्तों से हटाने को, पर तू चीर कर उस धारा को उससे दूर निकल। 

पथ पे चाहे कांटे हज़ार हों
तेरे वजूद को झुठलाने चाहे कितने ही लोग तैयार हों

जो चल पड़ा है तू इस राह में
तो बस आगे चल
मंज़िल अभी दूर सही
रास्ते घने घनघोर सही

तेरी मेहनत
तेरी हिम्मत
तेरा जूनून
और उसमें सुकून

रंग लाएंगे तब
साथ होगा जब
तेरा हर कदम, तेरे बुलंद इरादों के संग

तू चल
तू आगे बढ़
कि अब थकना मना है
किसी की दो टूक बात सुन, अब रुकना मन है

वो आएँगे तुझे हर पल रास्ता भटकाने को
तुझे तेरे ही बनाये हुए रास्तों से हटाने को
पर तू चीर कर उस धारा को उससे दूर निकल

तू चल तू आगे बढ़
हाथ थाम अपने साहस का
लक्ष्य को लेकर साथ चल
उलझने चाहे हज़ार हों
मुश्किलें बारम्बार हों पर
तू बस चल तू आगे बढ़

तेरी नियत
तेरी मेहनत
रंग लाएगी ज़रूर

तेरी सीरत
तेरी फितरत
असर दिखाएगी ज़रूर

तो बस साहस के संग
हर कदम
अजेय
समर्पित
निष्ठुर
तू बस चल और आगे बढ़!

मूल चित्र : Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Priyanka Joshi

Single mom to a lovely daughter, blogger and Founder at Sanity Daily. An NLP practitioner, advocating Mental health since 2016. Among the top 15 Mental Health Bloggers, read in 60 Countries. Helping you priortise your read more...

4 Posts | 6,450 Views
All Categories