कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

एक और नए साल की दहलीज़ पर जब खड़े हैं हम!

एक और नए साल की दहलीज़ पर खड़े हुए पीछे की ओर मुड़ कर देखें, और अब सोचें कि ऐसा क्या था जो अलग किया और क्या नया करेंगे नए साल में

एक और नए साल की दहलीज़ पर खड़े हुए पीछे की ओर मुड़ कर देखें, और अब सोचें कि ऐसा क्या था जो अलग किया और क्या नया करेंगे नए साल में!

जब बीते साल में तुम्हारे छूटे कामों की फहरिस्त देखकर हंसने लगे घर की सभी घड़ियां तुम पर
जब बीते साल के तय किए लक्ष्यों पर खुद ही हंसने लगो तुम
जब ‘कल से’ की जगह ‘आज से’ का जाप करने लगो तुम
जब आइने की बजाय अपने चेहरे को साफ करने को तैयार हो जाओ तुम
जब नए कैलेंडर में छुट्टियों की जगह कार्य दिवसों की योजनाएं बनाने लगो तुम
जब बीते साल की गलतियों को फिर से न दोहराने की कसमें खाने लगो तुम
जब अपने जीवन को फार्मेट कर रीबूट करने को तैयार हो जाओ तुम
बस, तब समझना तुम एकदम तैयार हो नए साल के जश्न के लिए!

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,237 Views
All Categories