कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

आशारूपी दीपक

धूप-छांव के उतार-चढ़ावों को, पार करते हुए आशारूपी दीपक हो, प्रज्वलित तेजमयी प्रकाश की लेकर आस, 2020 का खुशनुमा स्वागत हो खास!

धूप-छांव के उतार-चढ़ावों को, पार करते हुए आशारूपी दीपक हो, प्रज्वलित तेजमयी प्रकाश की लेकर आस, 2020 का खुशनुमा स्वागत हो खास!

पिछे देख और सतत आगे चल
अच्छी यादों को मन में संजोए
नई उम्मीदों के पंख फैलाए
नव कल्पनाओं संग अटल

मन में छिपी अधूरी ख्वाहिशों को
अंधेरे के घने साये से निकाल बाहर
सूर्य के उजाले में करना प्रकाशमान
नवस्वप्न नवीन आशाएं हो विद्यमान

भले ही राह में पग लड़खड़ाएं
मगर ख्वाहिशों के सफर में
उमंगों की लहरों के निरंतर दौर
प्रवाहमय उत्साह सा चलता चल
नित नए पथ पर यूं ही अग्रसर

जिंदगी के तमाम जोड़-घटाव
धूप-छांव के उतार-चढ़ावों को
पार करते हुए आशारूपी दीपक हो
प्रज्वलित तेजमयी प्रकाश की लेकर आस
“2020 का खुशनुमा स्वागत” हो खास

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

59 Posts | 233,429 Views
All Categories