कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

यहां सिसकियों का कोई मोल नहीं …

वे लोग कैसे जानेंगे जो इंसानियत के पुतले बनकर, सिसकियों को नाटक कहते हैं, ऐसे लोगों से करती हूं निवेदन, हम हर उस शख्स का करें उत्साहवर्धन!

वे लोग कैसे जानेंगे जो इंसानियत के पुतले बनकर, सिसकियों को नाटक कहते हैं, ऐसे लोगों से करती हूं निवेदन, हम हर उस शख्स का करें उत्साहवर्धन!

जिंदगी की रेखाओं में उलझी
सिसकियों का मोल नहीं
वह अदृश्य ही रहती हैं…

इनकी आहट को संवेदना
से सींचते हुए खामोशियों की
पहचान बनाना भी ज़रूरी है…

वे लोग कैसे जानेंगे जो
इंसानियत के पुतले बनकर
सिसकियों को नाटक कहते हैं…

समाज में झूठी कुरितियों  में
जकड़े लोग रीतियों को निभाते
हुए अपने फ़र्ज़ों की इतिश्री करते हैं…

ऐसे लोगों से करती हूं निवेदन
समय की बहती धारा में कर निर्वहन
उन रोती हुई सिसकियों को कर दफन
हम हर उस शख्स का करें उत्साहवर्धन!

मूल चित्र : Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

59 Posts | 233,431 Views
All Categories