कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

हर पल को जी भर के…जी ले ज़रा!

हर सवेरा लाता है एक नई उम्मीद, ज़रूरत है तू बस नज़रिया बदल, जो नहीं मिला वो बेशक कम था, कुछ और सुनहरा लिखा है, शायद, भरोसा खुदा पर कभी कम ना कर।

हर सवेरा लाता है एक नई उम्मीद, ज़रूरत है तू बस नज़रिया बदल, जो नहीं मिला वो बेशक कम था, कुछ और सुनहरा लिखा है शायद, भरोसा खुदा पर कभी कम ना कर।

तू ज़िंदगी को जी ज़रा,
तू उम्र की परवाह ना कर,
तू खिलखिला के हंस ज़रा,
इस फीकी मुस्कान को छोड़कर।

हर सवेरा लाता है एक नई उम्मीद,
ज़रूरत है तू बस नज़रिया बदल।
जो नहीं मिला वो बेशक कम था,
कुछ और सुनहरा लिखा है, शायद!
भरोसा खुदा पर कभी कम ना कर।

खुद ही पा सकता है तू हर मुकाम बुलंदी का,
पर जो खो गया, अब उसकी परवाह ना कर।
ना सोच कि क्या रह गया है पीछे,
बस सोच आगे है इक लंबी सी डगर।

तेरी सोच से आगे भी है एक नया रास्ता,
बस पा ले नए पथ को उस रोशनी को ढूंढकर।
जब बंद लगें तुझे सारे रास्ते,
तभी समय है तू अपने आप की खोज कर।

निराश ना कर असफलता से खुद को,
यही तो जननी है सफलताओं की ध्यान कर।
देख आ रही है खुद ही नई चमक,
तू जुट जा बस अब ना देर कर।

खुशबू मेहनत की फैली है तेरी,
तो बस शान से जी हर पल को जी भरकर।

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

10 Posts | 28,580 Views
All Categories