कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

कोरोना से बचना है तो कुछ बातों को मान लो

जब सब मिलकर करेंगे ये उपाय, तो मर जायेगा मारने वाला ये जीव, जिसने इतना उत्पात मचायाअब उसको सबक सिखाएंगे, कोरोना का नामोनिशान मिटायेंगे।

जब सब मिलकर करेंगे ये उपाय, तो मर जायेगा मारने वाला ये जीव, जिसने इतना उत्पात मचाया
अब उसको सबक सिखाएंगे, कोरोना का नामोनिशान मिटायेंगे।

कोरोना कोरोना आया है
महामारी बन छाया है
पूरी दुनिया को इसने
अपना गुलाम बनाया है।

ये छोटा सा जीव है
पर है खतरनाक
इससे बचना है तो जान लो
कुछ बातों को मान लो।

अपने हाथों को पानी से
धोकर ही सब काम करो
सैनिटाइज़र का भी उपयोग करो।

अब तुम किसी से न हाथ मिलाना
भारतीय संस्कृति को अपनाना
दूर से ही हाथ जोड़कर
अभिवादन तुम करना।

अगर हो जाए खाँसी जुखाम
तो रुमाल, टिशू ही अपनाना
ताजे फल सब्जियाँ खाओ
विटामिन सी को अपनाना
योग प्राणायाम से अपनी
साँसों को मजबूत बनाना।

अगर कोरोना मिल जाए तो
डॉक्टर के पास जरूर जाना।
भीड़ भाड़ में मत जाना
घर को साफ भी रखना।

अपने बच्चों को बचाना।
उन्हें भी ये बात बताना
इन बातों को मान लो तो
न आएगा तुम्हारे पास कोरोना।

जब सब मिलकर करेंगे ये उपाय
तो मर जायेगा मारने वाला ये जीव
जिसने इतना उत्पात मचाया
अब उसको सबक सिखाएंगे।

अपने घर, देश और दुनिया से
कोरोना का नामोनिशान मिटायेंगे।

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

90 Posts | 613,126 Views
All Categories