कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
किसी भी तरह का अन्याय देख कर चुप रहना एक अन्याय ही होता है। आवाज़ उठाना सीखो ताकि लोगों को लगे के आवाज़ दबी नहीं है अभी उसमें जोश है।
अहंकारी को हंसता देखकर विनम्र को सिसकता देखकर चुप मत रहो !
गुनहगार को मस्त देखकर बेगुनाह को पस्त देखकर चुप मत रहो !
अभिमानी को उड़ता देखकर स्वाभिमानी को गिरता देखकर चुप मत रहो !
दबंग का सत्तासुख देखकर निर्बल का फैला हाथ देखकर चुप मत रहो !
धनी की मुटठी में आसमान देखकर निर्धन को अन्न को तरसता देखकर चुप मत रहो !
न्याय को झूठ संग खड़ा देखकर अन्याय की सच पर मार देखकर चुप मत रहो !
बेईमान को फलता देखकर ईमानदार को मरता देखकर चुप मत रहो !
असत्य की जय-जयकार देखकर सत्य को रोता ज़ार-ज़ार देखकर चुप मत रहो !
क्योंकि ये चुप्पी आत्मघाती है !
मूल चित्र :Pexels
read more...
Please enter your email address