कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

घुटता है दम इस प्राकृतिक की गोद में …..

शहरी जीवन का वातावरण आज कल बहुत प्रदूषित होता जा रहा है।  ऐसे में दम घुटने लगता है और प्राकृतिक की दशा छिन्न भिन्न हो रही है। 

शहरी जीवन का वातावरण आज कल बहुत प्रदूषित होता जा रहा है।  ऐसे में दम घुटने लगता है और प्राकृतिक की दशा छिन्न भिन्न हो रही है।

ये धुंध का पहरा,

होने लगा है कुछ गहरा,

घुटन है शहरों में छाई,

सांसों पे मंडराता घोर – घनेरा।

ये कोपलें छोटी गुलहड़ की,

जो रहती थीं पहले खिली – खिली,

ना खिलती हैं वो अब, मुरझाया है सवेरा।

ये नन्हे पक्षी जो आते थे सुदूर से,

कितना प्यारा था वो उनका कलरव सुरीला

आज जमघट है वहीं लाशों का,

जो दलदल में थे फंसे,

कोई तो रोको उनकी मौत का ये रेला।

ये पौधे, ये पंछी, प्रतिबिंब हैं हमारे भविष्य के,

क्या दे सकते हैं हम उन्हें स्वच्छ प्राणवायु का कतरा?

वो नन्हा बचपन मेरा जो मिट्टी में था खेला,

वो बचपन आज है सिर्फ यादों का मेला।

इस स्वच्छ हवा और पानी पर है सबका हक़,

चलो बचा लें हम ये बचपन, पेड़ और फल।

ना करो प्रदूषित धरती तुम इतनी,

क्यूंकि स्वच्छ है धरा तो सुरक्षित है जीवन।

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

10 Posts | 28,499 Views
All Categories