कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

इस बार जो बच पाओ तो हर हाल में ज़िंदा रहना

इस बार जो बच पाओ तो हर हाल में जिंदा रखना, दिलों में इंसानियत कि हैवान भी, तुम पर नज़र डाले तो शर्मिंदा न हो पाए!

इस बार जो बच पाओ तो हर हाल में जिंदा रखना, दिलों में इंसानियत कि हैवान भी, तुम पर नज़र डाले तो शर्मिंदा न हो पाए!

इस बार जो बच पाओ तो
बचा लेना हरी शाख को,
कि वह फिर
ठूंठ न बन पाए!

इस बार जो बच पाओ तो
कान धर कर सुन लेना,
जब पंछी,
चहचहाते हुए लेने आएं,
अपने हिस्से का
दाना-पानी !

इस बार जो बच पाओ तो
दे देना मछलियों को ,
सागर का किनारा ,
कि कहीं वे तड़पकर
कांच के घर में
ही न मर जाएं!

इस बार जो बच पाओ तो,
पतंग को छोड़ देना
खुले आसमान में,
कि गल्ती से कहीं
मांझे से ही न
बंधी रह जाए!

इस बार जो बच पाओ तो
हर हाल में जिंदा रखना
दिलों में इंसानियत,
कि हैवान भी,
तुम पर नज़र डाले तो
शर्मिंदा न हो पाए!

इस बार जो बच पाओ तो
तितली को पकड़ने की
कोशिश हरगिज़ न करना,
कि कहीं हाथ पर लगे
पंखों के रंग फिर,
छूट ही न पाएं !

इस बार जो बच पाओ तो
हर जीव को उसके हिस्से की
ज़मीन सौंप देना,
कि अपने हिस्से की मिट्टी में
सो सको तुम भी
एक दिन चैन से!

इस बार जो बच पाओ तो
चुका देना हर कर्ज धरा का,
कि तुम्हें इंसान समझकर
उसने न जाने
कितनी ही नायाब नेमतें
तुम पर बिन मांगे ही
न्यौछावर कर डाली थीं!

बस,
इस बार जो बच पाओ तो….

https://www.facebook.com/ChromePicturesMediaLLP/videos/215804786155561/

#IndiaFightsCorona #SaveEarth #LiveAndLetLive #PlanetEarth

Video : Author’s  facebook 

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,155 Views
All Categories