कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

कविता

कविता शब्द का अर्थ सिर्फ यह नहीं के ताल और तुक मिले कविता का अर्थ है "निचोड़" किसी भी भाव का निचोड़ जो आपकी मनोभावना को प्रदर्शित आप अपने भाव के अनुरूप अपने शब्दों को एक लय में बाँध देते हैं 

कविता शब्द का अर्थ सिर्फ यह नहीं के ताल और तुक मिले कविता का अर्थ है “निचोड़” किसी भी भाव का निचोड़ जो आपकी मनोभावना को प्रदर्शित आप अपने भाव के अनुरूप अपने शब्दों को एक लय में बाँध देते हैं 

यूँ तो आसां नहीं होता किसी कविता का बन जाना ,

हर वक़्त मुमकिन नहीं होता लफ़्ज़ों का आकार ले लेना

दिल के दर्द जब पिघल कर बनते हैं शब्द….

तब होती है इक कविता मुकम्मल !

दिल के घाव जब नासूर बन रिसते हैं ,

तब होती है इक कविता मुकम्मल !

कहीं दूर तक अंधेरे गलियारों में

यूँ ही बिना वजह भटकने के बाद ,

जब कहीं रोशनी न आये नज़र

तब होती है इक कविता मुकम्मल !!

कभी कभी प्रेम रस से भीगे से

लफ़्ज़ जब करते हैं अठखेलियाँ ,

तब होती है इक कविता मुकम्मल !

कभी ख़ुशियों की सौग़ात मिल जाए ,

और दिल के तार झंकृत हो जाएँ

तब होती है इक कविता मुकम्मल !

जब कभी यादों की पोटली खुल जाए ,

और सोये किरदार बाहर निकल आएँ

फिर होती है इक कविता मुकम्मल !!

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

30 Posts | 486,576 Views
All Categories