कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
प्रियंका ने महिला कोरोना वॉरियर्स के कई नामों में से 4 महिलाओं को चुना है जो बाकी लोगों के लिए इस कठिन समय में प्रेरणा स्त्रोत बन रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा कला जगत में भारत का इंटरनेशनल चेहरा हैं। लेकिन एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ वो सामाजिक कार्यों से भी बराबर जुड़ी रहती हैं। लॉकडाउन के वक्त जब सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं तब भी उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के लिए कुछ करने की सोची। प्रियंका ने अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपने प्रशंसकों से उन महिला योद्धाओं का नाम मांगा था, जो कोरोना वॉरियर्स बनकर निस्वार्थ भाव से दुनिया भर में इस बीमारी से लड़ने में योगदान दे रही हैं।
If you know a woman we should highlight, visit https://t.co/DKOkARDyJs to learn more.We are all in this together. #togetherwomenrise #partner pic.twitter.com/w4k64cnnun — PRIYANKA (@priyankachopra) March 31, 2020
If you know a woman we should highlight, visit https://t.co/DKOkARDyJs to learn more.We are all in this together. #togetherwomenrise #partner pic.twitter.com/w4k64cnnun
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 31, 2020
अपने वीडियो मैसेज में प्रियंका ने कहा “ मैं BON ViV कंपनी के साथ मिलकर अगले महीने एक नया कैंपेन करने वाली थी लेकिन क्योंकि दुनिया इस वक्त ऐसे संकट से जूझ रही है इसलिए हमने कैंपेन में इस्तेमाल होने वाले संसाधनों का उपयोग कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में करने की सोची ताकि लोगों को जिस उम्मीद और मदद की ज़रूरत है वो उन तक पहुंच सके। हमें पता है ये मुश्किल हम अकेले खत्म नहीं कर सकते लेकिन अगर सब मिलकर थोड़ा-थोड़ा योगदान भी देंगे तो उससे एक बड़ा बदलाव आ सकता है। इसलिए हमने 1,00,000 डॉलर यानि 76,00,000 रुपये की राशि उन औरतों को डोनेट करने का फ़ैसला किया है जो कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में अपना सब-कुछ छोड़ कर कर्मठता से काम कर रही हैं क्योंकि जब एक औरत किसी काम को लगन से करती है तो उसमें इतनी ताकत होती है कि वो किसी को भी हील (फिर से ठीक) कर सकती हैं।”
कुछ ही घंटों में प्रियंका के पास ऐसी कई महिलाओं के नाम आ गए जो अपना दिन-रात एक करके कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में डटकर खड़ी हैं। प्रियंका ने इन कई नामों में से 4 महिलाओं को चुना है जो बाकी लोगों के लिए इस कठिन समय में प्रेरणा स्त्रोत बन रही हैं।
प्रियंका ने ये सभी नाम सुझाने के लिए सोशल मीडया प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपने प्रशंसकों का धन्यवाद भी किया। उन्होंने लिखा, “ऐसी अविश्वसनीय महिलाओं को नामांकित करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, जो दूसरों की मदद करने के लिए आज की चुनौतियों का हिम्मत से मुकाबला कर रही हैं। @bonvivspikedseltzer और मुझे ऐसी 4 महिलाओं को सम्मानित करने का मौका मिला है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में आगे आकर उन्हें बेहतर करने की कोशिश की है।” प्रियंका ने इन चारों कोरोना वॉरियर महिलाओं के संघर्ष की कहानी भी साझा की है। इन चारों महिलाओं को कोरोना संकट का असली हीरो बताते हुए 1,00,000 डॉलर यानि 76,00,000 रुपये से ज्यादा के पुरस्कार से सम्मानित किया है। ये सभी महिलाएं निस्वार्थ भाव से चंदा इकट्ठा करके मास्क बनाने और कई मरीज़ों को ठीक करने का काम कर रही हैं।”
प्रियंका ने इन चारों महिलाओं के तस्वीर और इन्हे नॉमिनेट करने वाले लोगों का नाम भी साझा किया है।
प्रियंका चोपड़ा का यह योगदान काबिले तारीफ़ है। मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। इसके अलावा भी वो सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों में कोरोना को लेकर लगातार जागरूकता फैला रही हैं और यथासंभव अच्छा करने की कोशिश कर रही हैं। उनकी इस कोशिश को उनके फैंस ने भी ख़ूब सराहा है।
मूल चित्र और अन्य चित्र : Twitter
read more...
Please enter your email address