कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

न जाने क्यों अब मुझे इस लाल रंग से डर लगने लगा है…

आज वो दिन आ गया जब मैं शादी का लाल जोड़ा पहनूँगी, लाल चूड़ियों से अपनी कलाई सजाऊंगी, लाल रंग के फूलों की माला पहनूँगी, आज मैं बहुत खुश हूं...

आज वो दिन आ गया जब मैं शादी का लाल जोड़ा पहनूँगी, लाल चूड़ियों से अपनी कलाई सजाऊंगी, लाल रंग के फूलों की माला पहनूँगी, आज मैं बहुत खुश हूं…

यह लाल रंग
देखो, मेरी फ्रॉक का रंग भी लाल है,
मुझे लाल रंग से पूरे आकाश को भर देने का मन करता है…
मैंने अपनी गुड़िया के कपड़े भी लाल रंग के सिलवाएं हैं,
देखो! देखो! होली पर लाल गुलाल उड़ाने में कितना मज़ा आता है…
मुझे छोटी छोटी लाल मुनिया चिड़िया बहुत पसंद हैं!

माँ! मुझे लाल लहंगा और लाल चूड़ियाँ दिलवाओ न!
बेटी! लाल रंग तो तुझे शादी के वक़्त देखने को ख़ूब मिलेगा।
माँ! यह शादी क्यों? उस से पहले ये लाल रंग मेरा दुश्मन है क्या?
नहीं! नहीं! लाल रंग सुहागनों की निशानी होती है…

माँ! आज वो दिन आ गया जब मैं शादी का लाल जोड़ा पहनूँगी,
लाल चूड़ियों से अपनी कलाई सजाऊंगी,
लाल रंग के फूलों की माला पहनूँगी,
माँ! आज मैं बहुत खुश हूं…

देखो! देखो! मेरी मांग में भरा लाल सिंदूर मेरी छवि को और निखार रहा है माँ!
हाँ! बेटी अब तू पराई हो गई,
जा, अपने घर जा और लाल ही नहीं कई रंगों से अपने जीवन को रंग लेना…

माँ! आज मुझे 10 साल हो गए, शादी हुए,
मगर इस लाल रंग ने मुझे अभी तक नहीं छोड़ा…

मगर माँ! मुझे अब इस लाल रंग से डर लगने लगा है…
मेरे मुँह पर लगे तमाचों के निशान का रंग भी लाल होता है,
और शरीर पर पड़ी हाथ की मार से मेरे कमज़ोर बदन से लाल खून की छीटें पड़ जाती हैं।
कई बार मेरे बालों के गुच्छे खींचते वक़्त मेरे बालों के रोम छिद्र से खून की बूंद टपक जाती हैं…

माँ! तुम कहती थी लाल रंग सुहागनों की निशानी हुआ करता है?
और माँ एक सवाल कि
अभागन की निशानी का रंग कौन सा होता है?
या वह रंग विहीन होता है जैसे मेरे आँसू, या उसका कोई भाव नहीं होता?
या उसकी दशा ऐसी होती है कि शरीर में बस आत्मा है, और उसके अलावा कुछ नहीं। कुछ भी नहीं…

माँ! ये लाल रंग मुझे अब पसंद नहीं…

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

96 Posts | 1,404,470 Views
All Categories