कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
यह वर्ष न जाने विश्व में हर जगह एक नकरात्मक हवा लेकर आया है जो हर ओर अपना तांडव दिखा रहा है कोरोना ऐसा शब्द बन गया जिसे बच्चा बच्चा भी जानने लगा।
मम्मी कल से हमारे स्कूल की छुट्टियां हो गई हैं। हमारे बाकी के एग्जाम अब बाद में होंगे शानो ने स्कूल से आते ही अपनी माँ से कहा “हाँ बेटा मैंने भी देखा अब तो तुम मुझे 31 मार्च तक परेशान करोगी”।
मम्मी मैडम ने कहा कि हमारे देश मे एक वायरस ने अटैक कर दिया है। अब वो सभी लोगों को अपने काबू में कर लेगा। यदि सब ने इस कोरोना के लिए कुछ नही किया तो यह हमको भी बीमार कर देगा।
“सही कहा बेटा तुम्हारी मैडम ने यह कोरोना वायरस चीन से आया है। वहाँ के कितने ही लोगों को बीमार कर दिया है। वहाँ कितने ही लोग मर भी गए हैं। WHO ने तो इस बीमारी को महामारी भी घोषित कर दिया है।
“मम्मी तो अब हम भी मर जाएंगे” शानो ने हैरान होकर पूछा “नहीं मेरी गुड़िया यदि हम कुछ उपाय कर ले तो हम इससे बच सकते है जैसे कि -:
“अरे मम्मी आपको तो इस वायरस के बारे में सब कुछ पता है लेकिन अब मैं सबको अपनी इंडियन स्टाइल में सबको हाथ जोड़कर नमस्ते करूंगी ये कोरोना वायरस छूने से भी बहुत जल्दी फैलता है”। “सच कहा बेटा तुमने अब तो हमारी सरकार ने भी स्कूल, कॉलेज की भी छुट्टियां कर दी है और कहीं कार्यालयों को भी बंद कर दिया है। न्यूज़ में भी बार बार कोरोना के बारे में बताया जा रहा है और इस वायरस के बारे में अब सब पता है तो अब वही करो जो WHO ने बताया है कि जब सब अपना ख्याल रखेंगे तो यह वायरस जल्द ही मर जायेगा”। निधि ने अपनी बेटी से कहा। “माँ अब हम अभी से ही इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चलो हाथ धोकर आते है शानो की बात सुनकर निधि हँसने लगी और बोली “मेरी बेटी अब हम तैयार है उस आंतकवादी कोरोना से लड़ने के लिए” अब शानो भी हँस पड़ी।
दोस्तों आप भी इन छोटे छोटे उपाय करें ।अपने आसपास को साफ सुथरा रखें। और इस कोरोना को अपने पास आने से रोकें। अब तो सरकार ने 21 दिनों तक लॉक डाउन कर दिया है।आप भी अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे।
मूल चित्र : Unsplash
read more...
Please enter your email address