कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

एक स्त्री जब खामोश होती है तो…

लेकिन जब तुम न समझ पाते हो, उन अनकही बातों को, न देख पाओ उन खामोश रातों को, न देख पाओ तुम्हारे रूखे बर्ताब से आये आँखों में छिपे आँसुओं को तो....

लेकिन जब तुम न समझ पाते हो, उन अनकही बातों को, न देख पाओ उन खामोश रातों को, न देख पाओ तुम्हारे रूखे बर्ताब से आये आँखों में छिपे आँसुओं को तो….

एक स्त्री जब खामोश होती है ना
तो वो चाहती है तुम बिन कहे
ही समझ लो उसके मन में
चलने वाला अन्तर्द्वन्द
उसके सपने, उसका दुख
उसकी हर परेशानी
उसकी हर वो इच्छा
जो वो पूरा करना चाहती है
लेकिन कह नहीं पाती

जो उसे खुशी दे वो हर बात
जैसे वो समझ लेती है
तुम्हारे चेहरे को पढ़कर
कुछ नहीं होता उसके जीवन में
तुम्हारी खुशियों से बढ़कर
उसकी हर धड़कन तुम्हारे लिए
धड़कती है, तुम्हारे लिए ही
वो संजती संवरती है

बस सुनना चाहती है
तारीफ के दो शब्द
‘तुम्हारे साथ हमेशा खड़ा हूँ’
इतना सा बस

लेकिन जब तुम न समझ पाते हो
उन अनकही बातों को
न देख पाओ उन
खामोश रातों को
न देख पाओ तुम्हारे
रूखे बर्ताब से आये
आँखों में छिपे आँसुओं को
तो वो अपने लिए खामोशी
चुनती है

और पटर पटर बोलने वाली
लड़की को यूं खामोश होने में
दिन या महीने नहीं लगते
तुम्हारे सालों के व्यवहार
से वो ये खामोशी चुनती है

एक स्त्री जब खामोश होती है।

मूल चित्र : Pexels 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

13 Posts | 239,856 Views
All Categories