कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

खुद को नई सी लगने लगी हूँ…हाँ, अब मैं बदल गई हूं!

मैं अब पहले की तरह मरती नहीं हूं, जीती हूं मन ही मन, दुनिया की परवाह कर आँसू बहाती नहीं हूं, अब मैं बदल गई हूं...अब मैं बदल गई हूं!

मैं अब पहले की तरह मरती नहीं हूं, जीती हूं मन ही मन, दुनिया की परवाह कर आँसू बहाती नहीं हूं, अब मैं बदल गई हूं…अब मैं बदल गई हूं!

मैं अब पहले की तरह
खिलखिलाती नहीं हूं
मुस्कुराती हूं मन ही मन,
हंसी होंठों तक लाती नहीं हूं !

मैं अब पहले की तरह प्रेम
निभाती नहीं हूं
चाहती हूं मन ही मन,
प्यार आँखों तक लाती नहीं हूं!

मैं अब पहले की तरह
इठलाती नहीं हूं
संवरती हूं मन ही मन
अदा चाल में लाती नहीं हूं!

मैं अब पहले की तरह
कुछ मांगती नहीं हूं
समझाती हूं मन ही मन
ख़्वाहिश ज़ुबां पर लाती नहीं हूं!

मैं अब पहले की तरह झगड़ती नहीं हूं
माफ कर देती हूं मन ही मन
तकरार में शिकवों की झड़ी लगाती नहीं हूं!

मैं अब पहले की तरह मरती नहीं हूं
जीती हूं मन ही मन
दुनिया की परवाह कर आँसू बहाती नहीं हूं!

मैं अब पहले की तरह कमज़ोर नहीं हूं
हौसला रखती हूं मन ही मन
किसी से भी आस लगाती नहीं हूं!

मूल चित्र : Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,171 Views
All Categories