कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
खेल खिलाने वाला कोई हिंट भी नहीं देता, पता तब चलता है जब जिंदगी हाथ से है फिसलती !ये खेल है जीवन का जहां , हर किसी को अगले ही पल की खबर नहीं मिलती
खेल खिलाने वाला कोई हिंट भी नहीं देता, पता तब चलता है जब जिंदगी हाथ से है फिसलती ये खेल है जीवन का जहां, हर किसी को अगले ही पल की खबर नहीं मिलती।
‘कौन जिएगा जिंदगी!’ में एक की प्रश्नावली दूसरे से कभी नहीं मिलती !
जब भी सामने आता है सबसे कठिन प्रश्न , बस तभी कोई लाइफलाइन नहीं मिलती !
कभी पहला ही प्रश्न कठिन और कभी आखिर तक बस कोरी तुकबंदी ही चलती !
करोड़पति कब हो जाए खाक, इसका अंदाजा लगाने की कभी कोई सूरत नहीं निकलती !
फोन ए फ्रैंड जब करो तो फ्रैंड की आवाज़ ही हमें तब अपनी सी नहीं लगती !
और फ्लिप द क्वेश्चन में भी हर बार मनपसंद प्रश्न की कैटेगरी नहीं मिलती !
कभी मुश्किल प्रश्न की भी मिल जाती थाह, और अक्सर आसान प्रश्न पर जनता की राय भी गलत ही है निकलती !
खेल खिलाने वाला कोई हिंट भी नहीं देता, पता तब चलता है जब जिंदगी हाथ से है फिसलती !
ये खेल है जीवन का जहां, हर किसी को अगले ही पल की खबर नहीं मिलती !
लेकिन हार हो या हो जीत फिर भी भाग्यवान है वो जिसे इस जिंदगी की ‘हॉट सीट’ पर खुशियाँ भरपूर हैं मिलती !
मूल चित्र : Youtube
read more...
Please enter your email address