कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
वो पिता ही होते हैं जिन्हें बेटियां अपना रोल मॉडल मानती हैं बेटियां और ऐसा ही अपने जीवन साथी की कामना करतीं हैं बेटियां....
वो पिता ही होते हैं जिन्हें बेटियां अपना रोल मॉडल मानती हैं बेटियां और ऐसा ही अपने जीवन साथी की कामना करतीं हैं बेटियां….
वो पिता ही होते हैं जो बेटियो के पहले बेस्ट फ्रेंड
होते हैं
वो पिता ही होते हैं जो बेटियो को मां कि डांट से बचाते हैं
वो पिता ही होते हैं जो रोज सुबह प्यार से सर पर हाथ फिराकर उठाते हैं
वो पिता ही होते है जो रोज सुबह अपनी गोद में उठा कर स्कूल छोड़ कर आते हैं
वो पिता ही होते हैं जो हर रविवार को अपनी बेटीयों के साथ बैटमिनटन , किक्रेट खेलते हैं ।
वो पिता ही होते हैं जो अपनी बेटीयों को बेटों से कभी कम नहीं समझते हैं।
वो पिता ही होते हैं जिनके साये में बेटिया खुद को हमेशा महफूज समझती है।
वो पिता ही होते हैं जो बेटियो की एक ख्वाहिश पर अपना सब कुछ निशार कर देते हैं।
वो पिता ही होते हैं जो मां से छुपा कर रोज बेटियो के लिऐ चाकलेट लाते हैं।
वो पिता ही होते हैं जो बेटियो को बहार मेंला घुमाना नहीं भूलते हैं
वो पिता ही होते हैं जिनकी एक प्यारी सी छप्पी से बेटियां अपने सारे ग़म भूल जाती हैं।
वो पिता ही होते हैं जो काम से थके हुए होने के बाद भी रोज कहानियां सुनाना नहीं भूलते।
वो पिता ही होते हैं जो बेटियो की घोड़ा गाड़ी बनकर पूरे घर की सहर करवाते है
वो पिता ही होते हैं जो दुकान जाने से पहले अपने स्कूटर से गली का एक चक्कर घुमाना नहीं भूलते हैं बेटियो को……….
वो पिता ही होते हैं जब मां कि डांट से रुठ कर बैठ जाती हैअकेले बेटी तो पिता ही आके मनाते हैं।
वो पिता ही होते हैं जो बेटियो को दुनिया दारी की समझ सिखातें है।
वो पिता ही होते हैं जो रात को लाइट चले जाने के बाद अपने हाथों से पंखा रमा करते हैं।
वो पिता ही होते हैं जिन्हें बेटियां अपना रोल मॉडल मानती है बेटियां और ऐसा ही अपने जीवन साथी की कामना करतीं हैं बेटियां….
एक पिता क्या होते हैं बेटियो के लिऐ वो सिर्फ एक बेटी ही बता सकती है…
न जाने यह कैसा खेल है सृष्टि का कि नौ महीने तो मां रखती है अपनी कोख में
पर फिर भी न जाने क्यों होती हैं बेटिया दिल के करीब अपनें पिता के ….
मूल चित्र : Canva
read more...
Please enter your email address