कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

उठो री! आज सब अपनी कहानी लिखो!

औरतों की कहानियां एक ऐसी कड़ी है जो सदियों को एक औरत को दूसरे से जोड़े चली आ रही है और इन कहानियों के ज़रिये ही आज हम यहां तक पहुंचे हैं...

औरतों की कहानियां एक ऐसी कड़ी है जो सदियों को एक औरत को दूसरे से जोड़े चली आ रही है और इन कहानियों के ज़रिये ही आज हम यहां तक पहुंचे हैं…

प्रेम में पड़ी, प्रेम से निकली,
धोखा पाई, मार खाई!

जलाई गई, रुलाई गई, छोड़ी गई,
भगाई गई, गिराई गई, उठाई गई, बेची गई!

खरीदी गई, गाती हुई, नाचती हुई, मारी गई,
बचाई गई, सताई गई, हारी हुई, जीती हुई!

जवान, बूढ़ाई गई, गुमी, पाई हुई,
ये वाली, वो वाली, अलानि सी, फलानि भी!

सभी स्त्रियों,
उठो री!
अपनी कहानी लिखो !
तुम्हारी नई जमात को पढ़नी है!
उन्हें नई राह गढ़नी है !

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,901 Views
All Categories