कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
नहीं करना चाहतीं वो हरगिज़ इबादत पिट कर, बेइज्जत होकर गालियां खाकर जो चाहते हैं पूजे जायें, ईश्वर कहे जाएँ, वे बिन अपराध के सजा झेलती जायें।
बड़ी चुभती हैं समाज की नज़र में चलती है जब मनचाही डगर में आसमां को चुनती हैं, जैसे चिड़िया हिम्मतवाली वो बेबाक सी लड़कियां।
नहीं मांगना चाहतीं वो इजाज़त समाज के सामन्तों और मालिकों से जिन्हें किसी ने नहीं दिया मालिकाना हक जो समझते हैं उन पर अपना प्रभुत्व।
नहीं करना चाहतीं वो हरगिज़ इबादत पिट कर, बेइज्जत होकर गालियां खाकर जो चाहते हैं पूजे जायें, ईश्वर कहे जाएँ वे बिन अपराध के सजा झेलती जायें।
वो चुनती हैं अपने लिए खुला आसमान सर्वोपरि होता है उनका आत्मसम्मान ना डरती हैं, ना झुकती हैं वो लड़कियां खुलकर मुस्कातीं बेबाक लड़कियां।
अपने सपने पूरे करने का जज्बा रखती हैं अकेली ही सही मगर मंजिल तय करती हैं आंसुओं को छोड़ बेखौफ खिलखिलाती हैं साहस और शक्ति को पहचान बनाती हैं।
कभी लज्जाहीन और बेशर्म भी कहाती हैं पुरूष की पहुंच से जब बाहर हो जाती हैं झुंझलाता है, चिल्लाता है, इल्ज़ाम लगाता है मगर उससे ना घबरातीं वो बेबाक लड़कियां।
मूल चित्र : Canva
read more...
Please enter your email address