कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

ये लड़कियाँ भी ना…बहु बनते ही अपने संस्कार भूल जाती हैं!

मेरे माता पिता के दिये संस्कारों के कारण ही मैं आज तक चुप थी, लेकिन अब और नहीं, आपको मेरे परिवार वाले जब पसंद नहीं थे तो रिश्ता ही क्यों किया था?

मेरे माता पिता के दिये संस्कारों के कारण ही मैं आज तक चुप थी, लेकिन अब और नहीं, आपको मेरे परिवार वाले जब पसंद नहीं थे तो रिश्ता ही क्यों किया था?

“अभी तक सो रही है! शाम के 6 बज गए हैं! कब चाय बनेगी? जल्दी करो, तुम्हारे पापा जी कब से इंतजार कर रहे हैं। तुम्हे सुनाई भी दे रहा है क्या? या कान में रुई डालकर सो गई हो क्या? जल्दी बना दो।”

“आ रही हूं मम्मी जी, वो थोड़ा सिरदर्द कर रहा था, तो दवाई लेकर लेटी तो नींद आ गयी।”

“ये तुम्हारा रोज का बहाना है, अब जाकर चाय बना दो। उसमें चीनी कम ही डालना और अदरक, इलाइची जरूर डालना।”

“ठीक है मम्मी जी!”

“सुनो रिया बहू, अभी शर्मा अंकल आंटी आएंगे, डिनर हमारे साथ ही करेंगे। तुम मटर पनीर की सब्जी और आलू गोभी की सब्जी, पाइनएप्पल वाला रायता और शाही पुलाव के साथ चपाती बना लेना।”

“और थोड़ा ड्राइंगरूम की सफाई भी कर लेना, डस्टिंग कर लेना और कोई साड़ी पहन लेना। क्या ये सलवार सूट पहन कर बहनजी बन जाती हो और अब मुझे परेशान मत करना, मेरा ध्यान का समय हो गया है तो मैं मंदिर में बैठी हूं।”

रात के 8 बजे तक अंकल आंटी भी आ गये, उनके आते ही घर का माहौल ही बदल गया। मम्मी जी तो उछल उछल कर काम कर रही थीं और रिया अपनी साड़ी में उलझ कर कभी मम्मी जी और कभी काम को देख रही थी। तभी रोते हुए मुन्ने को अपने पति रवि की देकर खाना बनाने में जुट गयी।

पापा, मम्मी जी और अंकल आंटी, रिया के पति और उसकी बेटी ने मिलकर खाना खा लिया और अब रिया की बारी थी। तो मम्मी जी बोल पड़ी अपना खाना ले लो और मुन्ने को लेकर अपने कमरे में चली जाओ। हम सब ड्राइंगरूम में बैठकर थोड़ी बातें करेंगें।

“अच्छी बात है मम्मी जी”, रिया बोल कर आने कमरे में चली गयी।

रिया की बेटी आइस क्रीम की जिद करने लगी तो उसकी सास बोली, “अरे रवि इसे ले जा आइस क्रीम दिलवा कर ले आ। फिर वो दोनों भी चले गए।”

अब शुरू हुई मम्मी जी की कहानियां, जिसमें किसी न किसी बहाने से रिया का ज़िक्र आ ही जाता था। उसका उठना, बैठना, चलना, बात करना, काम करना, बच्चों के पालने, उनकी परवरिश को लेकर सभी किस्से आकर रिया पर ही खत्म होते थे।

आज भी यही था। उनकी ये सब बातें रिया सुनकर भी अनसुना कर दिया करती थी क्योंकि जब आपको साथ रहना होता है, तो छोटी छोटी बातों को अपने दिल से नहीं लगाना चाहिए। रवि भी अपनी माँ के व्यवहार को जानता था, तो वह हमेशा रिया से कहता, “तुम मेरी माँ की बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया करो।”

रिया को सब सुनाई दे रहा था, लेकिन रोज की तरह रिया चुप थी। लेकिन आज उसने मन में ठान लिया कि आज तो वह अपनी सास से इस बारे में बात ज़रूर करेगी।

सबके जाने के बाद रिया अपनी सास के कमरे में गयी और बोली, “आज तो हद ही पार कर दी मम्मी जी आपने। हर बार मैं आपकी बातों को अनसुना करती रही क्योंकि मुझे मेरे घरवालों ने सिखाया है कि बड़े कोई बात बोल भी दें तो बुरा नहीं मानना चाहिए। बड़ो की बातों में कड़वाहट हो तो, वो भी आपके लिए मिश्री होती है, जिसका पता आपको बाद में लगता है।”

“मेरे माता पिता के दिये संस्कारों के कारण ही मैं आज तक चुप थी, लेकिन अब और नहीं। आज आपने आंटी जी के सामने मेरी बुराइयों की वो तो ठीक, लेकिन मेरे माता पिता के बारे में बोलने का आपको कोई हक नहीं है। आपको मेरे परिवार वाले जब पसंद नहीं थे तो रिश्ता ही क्यों किया था? आपके अब ये सब कहने से कुछ नहीं होने वाला, जब आपने मुझे अपने बेटे के लिए पसंद किया था तब देखना था। अब पछताय होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत? अब जब हमें एक साथ रहना है तो आपको अपने व्यवहार को सुधारने की ज़रूरत है।”

“यदि आप इसी प्रकार से आने वालों के सामने मेरे परिवार वालों की बुराई करोगे, मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करोगे, तो फिर आप भी देख लेना। भगवान ने मुझे भी जुबान दी है जो बोलना बहुत अच्छे से जानती है। फिर मत कहना कि रिया तुमने ये क्या किया।” इतना कहकर रिया वहां से चली गयी और सास आने वाले ख़तरे को देखकर चुपचाप रिया को देखती रही।

क्या रिया ने सही किया? आप भी मेरे विचारों से सहमत हो तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर जरुर बताना। ब्लॉग को पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया।

मूल चित्र : Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

90 Posts | 613,998 Views
All Categories