कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

‘अब तुम बूढ़ी हो गयी हो’, जब पत्नी ने ये सुना तो उसने क्या किया?

पसीने-पसीने हो रखी हो, बाल देखो सफेदी आने लगी है, आज शाम को पार्टी में जाना है। ऐसे जाओगी? सब बोलेंगे ये समीर के साथ बुढ़िया कौन है! 

पसीने-पसीने हो रखी हो, बाल देखो सफेदी आने लगी है, आज शाम को पार्टी में जाना है। ऐसे जाओगी? सब बोलेंगे ये समीर के साथ बुढ़िया कौन है! 

“मेघा, मेघा कहां हो, कब से आवाज़ लगा रहा हूँ और तुम यहां छत पर हो”, समीर मेघा को खोजते हुए छत पर आया  है।

“पसीने-पसीने हो रखी हो। बाल देखो सफेदी आने लगी है। आज शाम को पार्टी में जाना है। ऐसे जाओगी? सब बोलेंगे ये समीर के साथ बुढ़िया कौन है!” समीर ने मजाक उड़ाते हुए बोला।

“अच्छा ,ऐसा है तो किसी ओर के साथ चले जाओ”, मेघा ने नाराज़ होते हुए कहा।

“अरे यार तुम तो बुरा मान गई। ठीक है कुछ नहीं बोलता वरना बोलोगी घर बच्चो में टाइम ही नहीं मिलता खुद के लिए। तुम तो हमेशा अस्त व्यस्त रहती हो बाल में कंघी करने का भी वक्त नहीं है तुम्हारे पास।”

“हां तो सही तो है नहीं मिलता पूरा टाइम वरना कौन आराम नहीं करना चाहता”, मेघा ने जाते-जाते कहा।

ऐसा नहीं है कि मेघा सुंदर नहीं है। सुंदर है। हर काम में फुर्ती है। लेकिन घर में जब एक भी सदस्य बोल दे कि बूढ़ी हो गई हो, बाकी सदस्य भी यदा कदा बोल ही देते हैं, तो मेघा को ये बात बहुत चुभती भी थी।

हुआ यह था कि एक दिन मेघा अपनी सास को दवाई देना भूल गई। जिससे उनकी शुगर थोड़ी ऊपर नीचे हो गई। इस बात पर सासू मां ने मेघा को खूब सुनाया ओर बोल दिया, “तू अब बूढ़ी हो गई है, तुझे याददाश्त की दवाई लेनी चाहिए।”

वो दिन है और आज का दिन, कभी पति कभी बच्चे बोल ही देते हैं, “मम्मी तुम बूढ़ी हो गई हो।”

मेघा ने सुर्ख लाल रंग का गाऊन निकाला ,अच्छा सा जूड़ा बांध कर साइड में एक क्लिप लगाई। गले में हीरे का हार ओर ऊंची एड़ी की सैंडल पहनी।

“खूब जच रही हो मेघा। आज तो अपनी उम्र से आधी लग रही हो”, समीर ने कहा।

“मैं तो ठीक लग रही हूं। आप भी ठीक से तैयार हो जाओ वरना लोग कहेंगे किस अंकल के साथ आई है मेघा।”

समीर झेंप गया। उसे समझ आ गया कि ऐसे मजाक करना किसी का दिल भी दुखा देता है।

अगले दिन मेघा उठी और आराम से बालकनी में बैठ गई, अपनी ग्रीन टी का कप लेकर।

“बहू मेरी चाय कहां है। जल्दी ला।” सासू मां ने आवाज़ लगाई।

मेघा आवाज़ को नजर अंदाज करते हुए पेपर पढ़ने लगी।

“मेघा! मेघा मां कब से बोल रही हैं चाय के लिए”, समीर चिल्लाता हुआ आया।

“क्या करूं समीर अब बुढ़ापे में काम नहीं होता। एक काम करो, स्वाति को बोलो वो चाय बना देगी।” स्वाति मेघा की सोलह वर्ष की बेटी है।

“स्वाति! स्वाति”, मेघा ने स्वाति को आवाज़ लगाई।

“क्या हुआ मम्मी? अभी सात बजे हैं, सोने दो ना!” स्वाति बोली।

“बेटा हम सब के लिए चाय बना दे।” मेघा ने कहा।

“मैं, क्यों? आपको क्या हुआ? आप बना लो।” स्वाति ने उतर दिया।

“अरे कल तूने ही तो कहा था, मम्मा आपसे कोई काम ठीक से नहीं होता, आप बूढ़े हो गए हो। तो बूढ़ी की सेवा तो उसकी बेटी ही करेगी।”

“चल चाय बना। फिर और भी बहुत काम हैं, साफ सफाई आज बाई भी नहीं आई। खाना बनाना है। बाज़ार से सब्जी लानी है। कपड़े मशीन में डालने हैं। दादी को दवाई दे देना, कहीं मैं भूल गई तो?”

“तेरे पापा को भी बोल देती काम के लिए, पर उनकी उम्र तो मेरे से भी दो बरस ज़्यादा है। पर शायद बूढ़ी तो मैं ही हुई हूं। वो भी मदद कर देंगे तेरी।”

“सॉरी मम्मी, मैं कभी आपको ऐसा नहीं बोलूंगी। बस आप नाराज़ मत हो प्यारी मम्मी। मैं रोज़ आपके काम में मदद कर दूंगी। आप बहुत सुंदर ही मम्मा। वो तो हम ऐसे ही बोल देते हैं। कभी सोचा ही नहीं आपको कितना बुरा लगता है। आपको इतने काम होते हैं, इसलिए आप टाइम नहीं निकाल पाते। लेकिन अब से प्रोमिस करो, आप अपना ध्यान रखोगी।”

“हां मेघा हम सब ध्यान रखेगे, हमें कब क्या बोलना चाहिए। तुम ही इस घर को संभाल सकती हो।तुमने 20 साल दिए हैं इस घर को खूबसूरत बनाने में। पर तुम अपने आप को मत भूलो। हमें माफ कर दो।”

अब मेघा रोज़ सुबह वॉक पर जाती, अपने खाने पीने का नियमित ध्यान रखती। घर के साथ-साथ खुद के लिए भी वक्त निकालना सीख लिया है अब उसने …

मूल चित्र : Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

10 Posts | 260,334 Views
All Categories