कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

हाँ, मैं एक आम सी औरत हूँ…लेकिन…

कह दो मुझसे के, चाय दे दो, लेकिन वापस मेरी, राय दे दो, मेरी सोच! मेरी मर्ज़ी! जैसी लगे वो, चाहे दे दो...क्यूंकि मैं, आम सी, एक औरत हूँ।

कह दो मुझसे के, चाय दे दो, लेकिन वापस मेरी, राय दे दो, मेरी सोच! मेरी मर्ज़ी! जैसी लगे वो, चाहे दे दो…क्यूंकि मैं, आम सी, एक औरत हूँ।

मोजज़ाये क़ुदरत हूँ,
मैं आम सी, एक औरत हूँ।
खुशियों से दुनिया भरती हूँ,
और कभी कभी रो पड़ती हूँ।

अख़बारों की तहरीरों पर,
किरदारों की तकदीरों पर,
उन लीक हुई तस्वीरों पर,
हूँ इज़्ज़त भी, नमूस भी,
घर बार भी, ख़ुलूस भी।
मेरे नाज़ुक कंधों पर,
रिश्ते नातों का जुलूस भी।

जब इतने सारे काम हैं मेरे,
तो रोशन कम क्यों नाम हैं मेरे।
मैं क़ाबिल हूँ, तो हैरत है,
मेरा हुनर, कैसे ग़ैरत है।

डॉक्टर बनूँ या शादी करूँ,
काम करूँ, के घर पे रहूँ।
मैं भी इसी मिट्टी से हूँ,
एहतराम रहेगा, पास रहेगा,
मुझे तुम्हारा, एहसास रहेगा।

कह दो मुझसे के, चाय दे दो।
लेकिन वापस मेरी, राय दे दो।
मेरी सोच! मेरी मर्ज़ी!
जैसी लगे वो, चाहे दे दो।

मूल चित्र:  Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

96 Posts | 1,404,514 Views
All Categories