कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

सोचो

किसी दिन तुम पिंजरे में से केले के लिए, हाथ बढ़ाओ! और कोई बंदर तुम्हें, उसमें छिपाकर पटाखा दे जाए, तो?

किसी दिन तुम पिंजरे में से केले के लिए, हाथ बढ़ाओ! और कोई बंदर तुम्हें, उसमें छिपाकर पटाखा दे जाए, तो?

सोचो!
किसी दिन, कोई पंछी तुम्हें,
दाना समझकर चुगने लगे, तो?

किसी दिन, कोई मामूली हवा का झोंका,
तुम्हें तिनके की तरह, उड़ा कर ले जाए, तो?

किसी दिन सर्कस के रिंग में तुम्हें,
शेर के कहने पर, उठक-बैठक करनी पड़े, तो?

किसी दिन कोई पेड़ आकर,
तुम्हें बीच में से काट डालें, तो?

किसी दिन समंदर में तुम
आक्सीजन ढूंढते तैर रहे हो,
और मछलियाँ, तुम्हें जाल में फंसा कर,
बाहर निकाल लें, तो?

किसी दिन तुम पिंजरे में से
केले के लिए हाथ बढ़ाओ!
और कोई बंदर तुम्हें,
उसमें छिपाकर पटाखा दे जाए, तो?

किसी दिन इंसान की तलाश में,
ईश्वर धरती पर आए और
तुम्हारी करतूतों का टैस्ट कराकर,
‘इंसानियत नैगेटिव ‘ रिपोर्ट दे जाए, तो ?

मूल चित्र: Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,897 Views
All Categories