कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
जिन माँओं ने बेटियों को सीख दी कि, ठहाका भाई का है, तुम मुस्कुराओ! तो याद रखना, हर माँ की हर सीख अच्छी और सच्ची हो, ये ज़रूरी नहीं...
जिन माँओं ने बेटियों को सीख दी कि, ठहाका भाई का है, तुम मुस्कुराओ! तो याद रखना, हर माँ की हर सीख अच्छी और सच्ची हो, ये ज़रूरी नहीं…
जिन माँओं ने बेटियों को सीख दी कि, ठहाका भाई का है, तुम मुस्कुराओ !
दूध वो पी लेगा, तुम चाय ले जाओ! उसे जाने दो बाहर, तुम घर ठहर जाओ!
अभी उसे और सोने दो, तुम उठ जाओ! देखने दो उसे मैच, तुम रसोई में जाओ!
उसके लहज़े में ही रौब है, तुम ज़रा धीमे बतियाओ ! उसकी बात काट रही? जुबान पर ज़रा लगाम लगाओ !
उसे तो यहीं रहना, तुम ढंग-तरीकों में ढल जाओ!
ऐसी माएँ ज़रूर किसी बदनसीब माँ की बेटियां रही होंगी !
बस, तुम वैसी मत बनना ! हो सके तो, अपनी बेटी के लिए, पंख बुनना !
*कलम जो देखती है वही लिखती है ! और लोग कहते हैं , जमाना बदल गया है !
मूल चित्र : Canva
read more...
Please enter your email address