कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे…

आ दूर कहीं ले जांऊ तुझे, आ पलकों में छुपाऊं तुझे, जहां कोई न छू पाये तुझे, ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे।

आ दूर कहीं ले जांऊ तुझे, आ पलकों में छुपाऊं तुझे, जहां कोई न छू पाये तुझे, ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे।

ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे,
आ आंचल में छुपा लूँ तुझे,
ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे।

तेरी अस्मत के खरीदारों से,
इन समाज के ठेकेदारों से,
ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे।

तेरी रुह को नोचते दरिंदों से,
और घर में छुपे पासिंदो से,
ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे।

तेरे पल-पल जलते अंगों को,
जीवन से उड़ते रंगों को,
ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे।

आ दूर कहीं ले जांऊ तुझे,
आ पलकों में छुपाऊं तुझे,
जहां कोई न छू पाये तुझे,
ऐ बेटी आ बचा लूँ तुझे।

मूल चित्र : Unsplash

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

6 Posts | 22,434 Views
All Categories