कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था और विरासत में मिली इस आजादी को बनाये रखना हर भारत वासी का परम् कर्तव्य है।
दिन आया 15 अगस्त का, ये शुभ दिन है सबका। वतन हमारा आजाद हुआ था, शहीदों ने अपना सर्वस्व लुटाया था। देश की ख़ातिर अपने प्राणों की आहुति स्वयं ही दे डाली थी। भारत को मिले नई पहचान, नया इतिहास रचा डाला। मातृभूमि पर तन, मन वारा, दुश्मन थर थर काँपा था। देख शहीदों की बलिदानी, हर भारतीय जागा था। सबसे प्यारा, सबसे न्यारा देश है मेरा, दुनिया में चमकता सितारा देश है मेरा। इसकी आन, बान, शान की खातिर, हर भारतीय सैनिक तैयार है मेरा। अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतु, हम सब सूली पर चढ़ जायेंगे। मातृभूमि का उज्ज्वल भविष्य हो, यह पाठ हर भारतीय को सिखायेंगे।
मूल चित्र : Canva Pro
विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।
read more...
Please enter your email address