कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

कठघरे में हर बार हम ही खड़े थे…

विश्वास के क़त्ल को हम सह ना सके थे, अपनों से दग़ा खाकर ज़हर का घूँट हम पी रहे थे। इतने मजबूर थे की फिर भी हम जी रहे थे...

विश्वास के क़त्ल को हम सह ना सके थे, अपनों से दग़ा खाकर ज़हर का घूँट हम पी रहे थे। इतने मजबूर थे की फिर भी हम जी रहे थे…

कठघरे में हर बार हम ही खड़े हुए थे!
जो क़सूरवार थे, वो बाहर हमदर्दी ले रहे थे।

देखकर तमाशा मेरा वो मुस्कुरा रहे थे!
जान देते थे जिनपर, वो अग़्यार बने हमें देख रहे थे।

गुनहगार हम को ठहराकर सब के हमदर्द वो बने रहे थे!
मौत के फ़रमान का अफ़सोस नहीं था हमें।

विश्वास के क़त्ल को हम सह ना सके थे!
अपनों से दग़ा खाकर ज़हर का घूँट हम पी रहे थे।

इतने मजबूर थे की फिर भी हम जी रहे थे!

इतने मजबूर थे की फिर भी हम जी रहे थे…

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

45 Posts | 241,930 Views
All Categories