कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

लड़कियों की पहचान और नए नाम की मोहर…

सुना है जब किसी परिवार में पहले से ही उस नाम की बेटी होती है तो बहु का नाम बदलवा दिया जाता है। बेटी का नाम भी तो बदला जा सकता है न?

सुना है जब किसी परिवार में पहले से ही उस नाम की बेटी होती है तो बहु का नाम बदलवा दिया जाता है। बेटी का नाम भी तो बदला जा सकता है न?

पापा,
बड़ी होकर,
जब खूब पढ़-लिख जाऊँगी,
देखना मैं बहुत नाम कमाऊँगी!

ये कहने वाली लड़कियों ने,
सच में ऊँचा मुकाम पाया,
बड़े ओहदों पर पहुंचकर,
बहुत नाम कमाया ,
और अक्सर,
शादी के बाद,
नया नाम पाया!
वो नाम जिसे कमाना था,
उसे क्या यूं बदलवाना था?

सुना है जब किसी परिवार में पहले से ही उस नाम की बेटी होती है तो बहु का नाम बदलवा दिया जाता है। बेटी का नाम भी तो बदला जा सकता है न?

और उदाहरण के तौर पर यदि पति का नाम श्याम हो , तो पत्नी का नाम रौशनी से बदलकर राधा कर दिया जाता है, कि अच्छा लगेगा! ज्यादा अच्छा लगने के लिए पति का नाम दीपक भी तो किया जा सकता था न?

न मालूम तुम अपने माता-पिता द्वारा इतने प्रेम से रखे गए नाम को किस दबाव के चलते बदलने को तैयार हो जाती हो?

मत बदला करो, जब तक यह केवल तुम्हारा और तुम्हारे माता-पिता के हृदय से लिया गया निर्णय न हो!

मूल चित्र : Canva Pro 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,905 Views
All Categories