कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
सुना है जब किसी परिवार में पहले से ही उस नाम की बेटी होती है तो बहु का नाम बदलवा दिया जाता है। बेटी का नाम भी तो बदला जा सकता है न?
पापा, बड़ी होकर, जब खूब पढ़-लिख जाऊँगी, देखना मैं बहुत नाम कमाऊँगी!
ये कहने वाली लड़कियों ने, सच में ऊँचा मुकाम पाया, बड़े ओहदों पर पहुंचकर, बहुत नाम कमाया , और अक्सर, शादी के बाद, नया नाम पाया! वो नाम जिसे कमाना था, उसे क्या यूं बदलवाना था?
और उदाहरण के तौर पर यदि पति का नाम श्याम हो , तो पत्नी का नाम रौशनी से बदलकर राधा कर दिया जाता है, कि अच्छा लगेगा! ज्यादा अच्छा लगने के लिए पति का नाम दीपक भी तो किया जा सकता था न?
न मालूम तुम अपने माता-पिता द्वारा इतने प्रेम से रखे गए नाम को किस दबाव के चलते बदलने को तैयार हो जाती हो?
मत बदला करो, जब तक यह केवल तुम्हारा और तुम्हारे माता-पिता के हृदय से लिया गया निर्णय न हो!
मूल चित्र : Canva Pro
read more...
Please enter your email address