कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

शोध

यदि ये कविताओं वाली, प्रेम में डूबी, सभी स्त्रियां, किसी दिन अचानक, एक साथ बाहर निकल आई तो? शोध हो गया तो!

यदि ये कविताओं वाली, प्रेम में डूबी, सभी स्त्रियां, किसी दिन अचानक, एक साथ बाहर निकल आई तो? शोध हो गया तो!

हिंदी कविताओं की मानें तो,
‘प्रेम में डूबी स्त्रियाँ’
अब ‘क्लीषे‘ होकर
संख्या में इतनी अधिक
हो चुकी हैं कि,
इस शीर्षक के अंतर्गत
लिखी तमाम कविताएं,
यदि कहीं पुस्तकबद्ध कर ली जाएं?

तो अपने आप में एक पूरा
भिन्न विषय तैयार हो जाएगा,
शोध के लिए!
जो हर प्रेम में डूबे पुरुष के
बहुत काम आएगा!

और वह स्वयं प्रेम में डूबने और स्त्री को
उसमें डुबाने से पहले
सौ दफा सोचेगा!
कि यदि ये कविताओं वाली
प्रेम में डूबी सभी स्त्रियां
किसी दिन अचानक
एक साथ बाहर निकल आई तो?

शोध हो गया तो?
बेचारा प्लान तो कर लेगा,
बचने का, कोई तरीका!

मूल चित्र: Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,940 Views
All Categories