कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

विदा घर से हुई हूँ, दिल से विदा ना करना बाबुल…

तूने जो सिखाया है उसका मान बढ़ाऊंगी, जो कभी टूटने लगे हिम्मत मेरी, आकर कंधा थपथपा देना, दो बोल हिम्मत के तुम बतला जाना...

तूने जो सिखाया है उसका मान बढ़ाऊंगी, जो कभी टूटने लगे हिम्मत मेरी, आकर कंधा थपथपा देना, दो बोल हिम्मत के तुम बतला जाना…

विदाई पर अपने चावल के दानों को पीछे फेंक कर, 

बता दिया था उसने जाते जाते।

दहलीज से बाबुल चली हूँ सब कुछ छोड़कर,

अब ना मांगूंगी अपने बेटी होने का हक।

तूने जो सिखाया है उसका मान बढ़ाऊंगी,

जो कभी टूटने लगे हिम्मत मेरी, आकर कंधा थपथपा देना।

तेरी दहलीज के चावल छोड़ ससुराल के चावल से,

नये जीवन की शुरुआत करने जा रही हूँ।

बाबुल तुम ना होंगे साथ मेरे, मेरी ग़लतियों पर भी प्यार करने के लिए,

पर चुप के आकर कान में कह देना, आप साथ हैं मेरे हर पल, हर कदम।

बाबुल छोड़ चली आज तेरा आंगन,

पर भूला ना देना मुझ को छोड़ पराये लोगों के भरोसे।

जब भी थकने लगूँ ज़िम्मेदारी के बोझ से,

दो बोल हिम्मत के तुम बतला जाना।

विदा घर से हुई हूँ, दिल से विदा ना करना बाबुल,

जब भी फ़ुरसत मिले बचपन मेरा लौटा देना।

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

6 Posts | 28,603 Views
All Categories