कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

अपनी माँ के बरसों के सफर का तुम अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते…

अपनी सत्तर साल की माँ को देख कर तुम हरगिज़ नहीं सोच सकते कि तुम्हारी माँ कभी कालेज में टाईट कुर्ती और स्लैक्स पहन कर जाया करती थीं... 

अपनी सत्तर साल की माँ को देख कर तुम हरगिज़ नहीं सोच सकते कि तुम्हारी माँ कभी कालेज में टाईट कुर्ती और स्लैक्स पहन कर जाया करती थीं… 

अपनी सत्तर बरस की मां को देखकर,
क्या सोचा है तुमने कभी,
कि वो भी कभी कालेज में टाईट कुर्ती
और स्लैक्स पहन कर जाया करती थीं!

तुम हरगिज़ नहीं सोच सकते कि
तुम्हारी माँ जब अपने घर के आँगन में
छमछम कर चहकती हुई ऊधम मचाती
दौड़ा करती तो घर का कोना-कोना
उस आवाज़ से गुलज़ार हो उठता था!
तुम नहीं जानते कि ‘ट्विस्ट’ डांस वाली प्रतियोगिता में,
जीते थे उन्होंने अनेकों बार प्रथम पुरुस्कार!

किशोरावस्था में वो जब भी कभी
अपने गीले बालों को तौलिए में लपेटे
छत पर फैली गुनगुनी धूप में सुखाने जाया करती,
तो न जाने कितनी ही पतंगें
आसमान में कटने लगा करती थीं!

क्या सोचा है तुमने कभी कि अट्ठारह बरस की मां ने
तुम्हारे बीस बरस के पिता को
जब वरमाला पहनाई तो मारे लाज से
दुहरी होकर गठरी बन, उन्होंने अपने वर को
नज़र उठाकर भी नहीं देखा था!

तुमने तो ये भी नहीं सोचा होगा कि
तुम्हारे आने की दस्तक देती उस
प्रसव पीड़ा के उठने पर अस्पताल जाने से पहले
उन्होंने माँग कर बेसन की खट्टी सब्जी खाई थी!

तुम सोच सकते हो क्या कि कभी,
अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि
तुम्हें मानकर, अपनी सारी शैक्षणिक डिग्रियां
जिस संदूक के अखबार के कागज़ के नीचे रख
एकबार तालाबंद की थी, उस संदूक की चाबी
आज तक उन्होंने नहीं ढूंढी!

और तुम उनके झुर्रीदार कांपते हाथों,
क्षीण याद्दाश्त, मद्धम नजर और झुकी कमर को देख,
उनसे कतराकर,
खुद पर इतराते हो?
ये बरसों का सफर है!
तुम सोच सकते भी नहीं!

मूल चित्र : shylendrahoode from Getty Images Signature via Canva Pro 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,916 Views
All Categories