कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

तुम याद ना आया करो

छोड़ दो! अब ये जताना कि तुम मेरे हो! ना जाने, कब से? सिमटा-सिमटा सा है! मन मेरा सालों से, तरसा-तरसा सा है!

छोड़ दो! अब ये जताना कि तुम मेरे हो! ना जाने, कब से? सिमटा-सिमटा सा है! मन मेरा सालों से, तरसा-तरसा सा है!

मन मेरा, उदास सा है।
ना जाने, क्यूं?
कुछ है, दिल में जो,
बताना चाहती हूँ।

ना जाने, कब से? भरा-भरा सा है।
मन मेरा सालों से, डरा-डरा सा है।

तुम मेरे नहीं हो।
फिर भी, न जाने क्यूं? याद आते हो।
भूल जाने की कोशिशें, जारी हैं।
बस! तुम फिर, याद ना आना।

ना जाने, कब से? बिखरा-बिखरा सा है।
मन मेरा सालों से, उखड़ा-उखड़ा सा है।

छोड़ दो! अब ये जताना।
कि तुम मेरे हो।
मुझे, हर बात पर समझाना!
कि जैसा है, सब ठीक है।

ना जाने, कब से? सिमटा-सिमटा सा है।
मन मेरा सालों से, तरसा-तरसा सा है।

अब! पूछा ना करो, मेरा हाल।
बता ना पाऊंगी।
वैसे! बताने को बहुत है।
पर बता पाना, मुश्किल है।

ना जाने, कब से? छूटा-छूटा सा है।
मन मेरा सालों से, टूटा-टूटा सा है।

मूल चित्र:Canva

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

1 Posts | 800 Views
All Categories