कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

लेकिन तुम्हारी माँ को इंग्लिश बोलनी नहीं आती…

लेकिन मम्मी आप तो पढ़े लिखे हो, आप तो मुझे पढ़ाते थे फिर आपने क्यों कहा कि आपको इंग्लिश नहीं आती? क्यों आपने हिंदी में ही बात करना जारी रखा?

लेकिन मम्मी आप तो पढ़े लिखे हो, आप तो मुझे पढ़ाते थे फिर आपने क्यों कहा कि आपको इंग्लिश नहीं आती? क्यों आपने हिंदी में ही बात करना जारी रखा?

“मुझे आज भी याद है सोना, तुमने एक दिन स्कूल से आकर तूफान मचा दिया था”, सुनीता ने अपनी प्यारी बेटी से कहा।

“मम्मी मुझे तो याद नहीं! क्या कहा था मैंने?”

“बेटा तब तुम मात्र 5 साल की थी और अब तुम 20 साल की हो गयी हो। अब तुम्हें पता है कि क्या सही है और क्या गलत।”

“आपको पता है हिंदी कौन है?” सुनीता ने सोना से पूछा।

“हाँ मम्मी पता है, हिंदी हमारी मातृभाषा है और दुनिया के कई हिस्सों में बोली जाती है”, सोना इठलाती हुई बोली।

“वाह! मेरी लाड़ो को तो सब पता है। तुम तो बहुत समझदार हो।”

“अब बताओ न मम्मी मैंने क्या कहा था?”

तभी सुनीता बोली, “एक दिन आप स्कूल से आये, तो बोले आज हमारी मैडम ने कहा कि आज से कोई भी बच्चा हिंदी में बात नहीं करेगा। सब बच्चे अब घर पर भी इंग्लिश में ही बात करेंगे। चाहे आप सेन्टेंस गलत बोलो लेकिन बात इंग्लिश में ही करो।”

मैंने कहा, “अच्छा बेटा, लेकिन तुम्हारी माँ को तो इंग्लिश आती नहीं? फिर कैसे बोलोगे!”

तभी इसके पापा बोल पड़े, “माँ को नहीं आती तो क्या, इसके पापा को आती है।”

“उस दिन के बाद से घर मे इंग्लिश की महाभारत शुरू थी। फिर तो आप घर, बाहर, स्कूल कहीं भी जाते सब जगह इंग्लिश बोलते थे।”

“लेकिन मम्मी आप तो पढ़े लिखे हो, आप तो मुझे पढ़ाते थे फिर आपने क्यों कहा कि आपको नहीं आती?” सोना ने आश्चर्य से पूछा।

“वो इसलिए कि मेरी बेटी तुम यह सोचो कि अब मम्मी से तो हिंदी में बात करनी होगी और फिर हुआ भी वैसा। तुम सबसे इंग्लिश में बात करती और मुझसे हिंदी में। इस कारण तुम्हारी हिंदी और इंग्लिश दोनों अच्छी है। तुम रोज रात को जो कहानी सुनती थी हिंदी में, एक दिन मैंने तुम्हें वो इंग्लिश में सुनाई तो तुम बोली मम्मी मजा नहीं आया। आप हिंदी में ही सुनाओ, आप हिंदी बोला करो।”

“जहाँ तुम्हारे पापा इंग्लिश में बात करते, वहाँ मैं तुम्हें हिंदी सिखाती। सोना तुम्हें पता है, मैंने अपनी पूरी पढ़ाई हिंदी मीडियम से की है और हमेशा अपनी क्लास में अव्वल आती थी और कितने सारी प्रतियोगिता में भाग लेती और जीतती भी थी”, सुनीता ने कहा।

“हाँ पता है मम्मी, मैंने आपके सारे प्रमाणपत्रों को देखा है और आपने तो अपने समय में एम. फिल में यूनिवर्सिटी टॉप भी की थी।”

“सही कहा तुमने बेटा और मेरी इन सब उपलब्धियों के पीछे मेरी हिंदी भाषा थी। जहाँ उस समय मेरे सभी दोस्त इंग्लिश को चुन रहे थे, वहीं मैंने हिंदी को चुना और अपनी पढ़ाई की। सोना बेटा, भाषा कोई भी हो, चाहे आप किसी भी भाषा मे बात करो लेकिन अपनी मातृभाषा को कभी मत छोड़ो”, सुनीता ने अपनी बेटी को समझाते हुए कहा।

“मम्मी आप तो कमाल हो”, सोना ने अपनी माँ को गले लगा लिया और बोली, “आपकी यह बेटी आज से हिंदी में भी बात करेगी। आपकी पहचान भी आज से मेरी पहचान है।”

सुनीता ने हँसकर अपनी बेटी को अपनी बाहों में भर लिया और एक चुम्बन माथे पर दिया।

मूल चित्र : VikramRaghuvanshi from Getty Images Signature via CanvaPro 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

90 Posts | 613,255 Views
All Categories