कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

कौन कहता है फर्क नहीं पड़ता?

कौन कहता है शर्म नहीं आती पति के आगे हाथ फैलाने में? पूछो उस स्त्री से जिसने दो साड़ी में सालों साल बिताए हैं, नहीं हक़ उसका क्यूंकि...

कौन कहता है शर्म नहीं आती पति के आगे हाथ फैलाने में? पूछो उस स्त्री से जिसने दो साड़ी में सालों साल बिताए हैं, नहीं हक़ उसका क्यूंकि…

कौन कहता है पति के एक थप्पड़ से फर्क नहीं पड़ता?
पूछो उस स्त्री से जिसने वो थप्पड़ खाया है
और अपनी नीले स्याह पड़ गए गालों को मेकअप की लाली से छुपाई है।

कौन कहता है शर्म नहीं आती पति के आगे हाथ फैलाने में?
पूछो उस स्त्री से जिसने दो साड़ी में सालों साल बिताए हैं,
क्योंकि उसे पता है जिसपे उसका हक नहीं वो उसके पति की कमाई है।

कौन कहता है, क्या हुआ जो पति ने मजाक उड़ाया?
पूछो उस स्त्री से जिसकी भरी महफिल में हुई जग हसाई है,
और उसने फीकी सी मुस्कान देकर अपने आंसुओ को छुपाया है!

सुनो! सुनो स्त्री अब जाग उठो,
ये पीर नहीं पराई है, लड़ो, जीतो और आगे बढ़ो
ये सिर्फ तुम्हारी लड़ाई है
ये सिर्फ तुम्हारी लड़ाई है…

मूल चित्र : shylendrahoode from Getty Images Signature, via Canva Pro

About the Author

7 Posts | 22,751 Views
All Categories