कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

टूट कर बिखरी स्त्रियां बन जाती हैं पत्थर सी…

वे हर नई टूट से पहले जानती हैं, टूटी हुई किरचों से मिले जख्मों की गहराई, और तैयार रखती हैं फाहे, आँसुओं और हौसलों से बने उस जादुई मलहम के...

वे हर नई टूट से पहले जानती हैं, टूटी हुई किरचों से मिले जख्मों की गहराई, और तैयार रखती हैं फाहे, आँसुओं और हौसलों से बने उस जादुई मलहम के…

टूट कर बिखरी स्त्रियां,
अपनी किरचों को संभाल कर,
गढ़ लेती हैं हर बार
एक नई सुंदर मूरत,
कि देखने वाला बाल बराबर भी
जोड़ नहीं ढूंढ पाता!

वे हर नई टूट से पहले जानती हैं,
टूटी हुई किरचों से मिले
जख्मों की गहराई,
और तैयार रखती हैं फाहे,
आँसुओं और हौसलों से बने
उस जादुई मलहम के,
जिसका नुस्खा उसकी सारी बिरादरी,
सदियों से आजमाती आई है!

टूट कर बिखरी स्त्रियां,
इसी टूटन-जुड़न की अभ्यस्त होकर
एक दिन हो जाती हैं पत्थर,
और पूजी जाती हैं देवघर में,
जहां उनकी चुप्पियों की नजर उतार,
उनपर वारी जाती है दुनियाभर की दौलत!

मूल चित्र : KIJO77 from Getty Images via Canva Pro

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 300,207 Views
All Categories