कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

अलविदा 2020!

अब कुछ वक्त की ही है देरी, 2020 को अलविदा कहने में। 2020 के साथ साथ इस आपदा को भी पीछे ही छोड़ आएगा 2021 का नया साल...

अब कुछ वक्त की ही है देरी, 2020 को अलविदा कहने में। 2020 के साथ साथ इस आपदा को भी पीछे ही छोड़ आएगा 2021 का नया साल…

2020 ने धरती से भेद भाव को है मिटाया,

चाहे हो राजा या फिर हो रंक,

सबको ही है यहाँ रुलाया।

कुछ अच्छा पर कुछ बहुत बुरा भी इसने दिखाया,

जहाँ एक तरफ़ परिवार को साथ लेकर आया,

वहीं कहीं कहीं अपनों से दूर भी है कराया।

विश्व में शोक साल है मनवाया,

2020 ऐसा वक्त ले कर आया,

कि कोई भी पंडित कोई भी तांत्रिक,

इसका काट नहीं लेकर पाया।

ग्रह दशा भू मंडल की,

2020 में कोई भी विद्वान ना बता पाया,

सांइस हो या ज्योतिष किसी ने भी,

इस वायरस का तोड़ ना ला पाया।

अब कुछ वक्त की ही है देरी,

2020 को अलविदा कहने में।

2020 के साथ साथ इस आपदा को भी पीछे ही छोड़ आएगा,

2021 का जब नया साल हमारे जीवन में आएगा।

मूल चित्र : Pixabay

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

45 Posts | 242,358 Views
All Categories