कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

अनदेखी, अनचाही और अनोखी, फुलवारी

कभी इंद्रधनुष सी बैंगनी, कभी सूरज सा पीला रंग, कभी नभ सा आसमानी और कभी डूबते भानु की अरुणिमा के संग। सवाल है, कैसे, क्यों, किसलिए पनप गयी?

कभी इंद्रधनुष सी बैंगनी, कभी सूरज सा पीला रंग, कभी नभ सा आसमानी और कभी डूबते भानु की अरुणिमा के संग। सवाल है, कैसे, क्यों, किसलिए पनप गयी?

किसी पहाड़ी की
तलहटी के किनारे
किसी जंगली सोते के
बहते पानी के सहारे
या कभी कभी यूँ ही
एक बड़े पत्थर के पास
पनप जाती है अनदेखी,
अनचाही, अनोखी
जंगली फुलवारी।

कभी इंद्रधनुष सी बैंगनी
कभी सूरज सा पीला रंग
कभी नभ सा आसमानी
और कभी डूबते भानु की अरुणिमा के संग
कैसे, क्यों, किसलिए पनप गयी
सवाल है मगर मन सोचता भी नहीं
वो निश्छल, निस्वार्थ जमी फुलवारी
छू जाती है मन और आँखों को।

प्रेम भी ऐसे ही तो पनप जाता है
कहीं से भी किसी भी सहारे मेरे मन में
और फिर उस प्रेम फुलवारी के फूल
मैं शब्दों में ढाल के लिख लेती हूँ
तुमसे प्रेम करती हूँ निभा लेती हूँ।

मूल चित्र: Arvind Menon via Unsplash 

 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

15 Posts | 15,151 Views
All Categories