कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

उपेक्षा अस्वीकृति

प्रेम आवेश में, मुक्त परिवेश में, पावनी बढ़े है, पावन प्रदेश में नदी - नारी और प्रकृति की उपेक्षा संबंधी विचार मंथन और परिणाम विनाश।

प्रेम आवेश में, मुक्त परिवेश में, पावनी बढ़े है, पावन प्रदेश में नदी – नारी और प्रकृति की उपेक्षा संबंधी विचार मंथन और परिणाम विनाश।

प्रेम आवेश में।
मुक्त परिवेश में।
पावनी बढ़े है,
पावन प्रदेश में।

थिरकती है कभी।
मटकती है कभी।
झर-झर झरना बन,
बरसती है तभी।

दंभ पुरुषत्व का।
अंभ बाँध बँधता।
अवरुद्ध हेतु खुद,
लो स्तंभ बनता।

थाह आंकते हो।
खूब झांकते हो।
संवेदनाहीन,
मगर हांफते हो।

इस प्रेम पाश में।
बंध भुज पाश में।
विस्मित हृदया वो
घिर काल पाश में।

कटु शिला घात से।
जगी ज्यों रात से।
आंचल समेटती
चाल, चक्रवात से।

सब समझ बूझ कर।
शुद्ध रौद्र रूप धर।
बढ़ी उसी ओज से
फिर पूर्व पथ पर।

प्रहारी वो नहीं।
संहारी वो नहीं।
कारण तुम्हीं एक
अपकारी वो नहीं।

नदी, नारी, प्रकृति।
उपेक्षा अस्वीकृति।
सम्मानित है गर
जागृति, अलंकृति।

मूल चित्र : Nav Photography Via Pexels 

 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

41 Posts | 213,443 Views
All Categories