कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

हां बेटी हूँ, बेटी कहो!

कहते हैं अपना सिक्का खोटा तो परखने वाले का दोष नहीं, शर्मिंदा ना समझें खुद को बेटी पा कर, ये बात हर बेटी को समझनी चाहिए...

कहते हैं अपना सिक्का खोटा तो परखने वाले का दोष नहीं, शर्मिंदा ना समझें खुद को बेटी पा कर, ये बात हर बेटी को समझनी चाहिए…

ना चाहा ना चाहिए ज्यादा, हक़ जो मेरा है वो मिलना चाहिए।
क्यूँ कहते हो बेटी बेटा ही है, बेटी हूँ बेटी ही कहना चाहिए।

बात बराबरी की करते-करते बराबर से भी नीचे गिराते हो,
यूँ दोगली बातें मन में रखने वालो शर्म जरा तो आनी चाहिए।
भ्रूण हत्या, दहेज़ पे यूँ तो कानूनी दरबान कई बैठा दिये,
बेटी है ये बाद में कहना, पहले इंसान हूँ ये समझ आना चाहिए।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान खूब चर्चा में आते हैं,
विलुप्त जीवों को दो संरक्षण, बेटी के लिए सोच बड़ी होनी चाहिए।
कहते हैं अपना सिक्का खोटा तो परखने वाले का दोष नहीं,
शर्मिंदा ना समझें खुद को बेटी पा कर, ये बात हर बेटी को समझनी चाहिए।

अब ये ना समझना कोई बैर पुराना मुझे बेटों से,
मगर बेटी के नाम पर कोरी जुमलेबाज़ी नहीं चाहिए।

मूल चित्र : Azraq Al Rezoan via Unsplash

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

15 Posts | 15,149 Views
All Categories